देश में बढ़ती कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की डिमांड के बीच Hyundai Venue N Line vs Toyota Taisor की काफी डिमांड है। यह दोनों गाड़ियां ग्राहकों के बीच सबसे पॉपुलर हैं और इनकी डिमांड अच्छी-खासी बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम दोनों गाड़ियों के परफॉर्मेंस, पावरट्रेन के साथ कौन आपके लिए सबसे किफायती रहने वाला है, इसके बारे में बात करेंगे।

Hyundai Venue N Line vs Toyota Taisor : दोनों में कितना अंतर

Hyundai Venue N Line vs Toyota Taisor की बढ़ती हुई बिक्री के पीछे उनके डुअलटी पावरट्रेन (Duality Powertrain) की पेशकश को ही माना जा रहा है। Hyundai Venue N Line vs Toyota Taisor दोनों सेंसिबल और किफायती 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं लेकिन आप enthusiastic driving experience के लिए इसके 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट्स के विकल्प को भी चुन सकते हैं। पहली नजर में देखें तो Venue N Line का 1.0 लीटर इंजन Taisor से बेहतर दिखाई देता है। यह 120bhp और 72nm का टार्क जनरेट करता है, जो कि 20hp और लगभग 25nm ज्यादा है।

enthusiastic driving experience परफॉर्मेंस

enthusiastic driving experience के अन्य परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो Venue N Line में snappy 7-speed dual-clutch transmission का यूज किया गया है, वहीं Taisor की बात करें तो इसमें unsophisticated 6-speed torque converter का इस्तेमाल किया गया है। Taisor Venue N Line की तुलना में 140 किलोग्राम हल्का है, जो कि टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Toyota Compact SUV) को टक्कर दे सकता है।

unsophisticated 6-speed torque converter स्पीड परफॉर्मेंस

Venue N Line की अपेक्षा Taisor ने सभी लेवल्स पर बेहतर प्रदर्शन किया है। Taisor के मारूति द्वारा डेवलप 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन का पावर बैंड बहुत पहले ही चालू हो जाता है, जिससे यह 100 किमी प्रति घंटे तक की हर गति पर Venue N Line पर 0.5-0.7 सेकंड की बढ़त आसानी से बना लेती है। 100 किमी प्रति घंटे से आगे की बात करें तो Taisor Venue N Line से और भी बड़े अंतर से आगे निकल सकता है क्योंकि यह Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी से 1.55 सेकंड पहले ही 120 किमी की स्पीड पकड़ लेता है।

unsophisticated 6-speed torque converter प्राइस

Hyundai Venue N Line के कीमतों की बात करें तो यह 12.15 लाख रूपए से शुरू होकर 13.97 लाख रूपए तक जाती है, जबकि Toyota Taisor टर्बो वैरिएंट 10.55 लाख रूपए से शुरू होकर 13.03 लाख रूपए तक जाती है।

यह भी पढ़ेंः-Compact SUV में January 2025 में Creta का रहा दबदबा, Grand Vitara, Seltos और Curve छूट गई इतने पीछे