Hyundai की मौजूदा लाइनअप में Hyundai Creta Electric के चार Variant पेश किए गए हैं। Variant में आपको Excutive, Smart, Premium और Excellence मिलने वाला है। कीमतों की बात करें तो यह एक्स-शोरूम (Ex-Showroom) 17.99 लाख रूपए से लेकर 23.50 लाख रूपए तक मिल रही है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक विकल्प को देखें तो यह 42Kw के साथ आते हैं, जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof), डुअल डिजिटल स्क्रीन (Dual Digital Screen), इंटरर्नल कंबसन इंजन (ICE) सहित कई सुविधाएं आपको मिलने वाली हैं।

Hyundai Creta Electric Features and Safety

Hyundai Creta Electric में Features काफी खास हैं और Safety का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें आपको छह एयरबैग (6 Airbag), एक 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट दिया गया है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको 10.25 इंच की डिजिटल स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए एक-एक), पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलने वाला है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक वाइपर और व्हीकल टू लोड (V2L) कार्यक्षमता शामिल है।

Hyundai Creta Electric में मिलेगा ADAS सिस्टम

क्रेटा ईवी (Creta EV)में आपको लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट के साथ भी मिलेगा। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के कलर ऑप्शन की बात करें तो 8 सिंगल टोन और 2 ड्यूल टोन के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फिएरी रेड पर्ल, स्टारी नाइट, ओशन ब्लू मैट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड मैट, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट व ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू मैटेलिक मिलने वाला है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का इनसे होगा मुकाबला

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला मार्केट में मौजूद महिंद्रा बीई6, टाटा कर्व ईवी और एमजी की जेडएस ईवी से होने वाला है। इसके अलावा मारूति ई-विटारा (Maruti E-Vitara) के भारत में लॉन्च होने पर Hyundai Creta Electric का मुकाबला उससे भी करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara : जानिए कौन सी कार है आपके लिए बेस्ट