MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara : भारत में मॉरिस गैरेज (MG) ने Astor 2025 को लॉन्च कर दिया है, जिसको लेकर ग्राहक काफी क्रेजी हैं। कंपनी ने इसके लो और मिड-स्पेक वेरिएंट में कई खास फीचर्स को ऐड किया है लेकिन अब यह कॉम्पैक्ट SUV 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नहीं मिलेगी।

MG के इस गाड़ी की टक्कर दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति की Grand Vitara से है। दोनों ही गाड़ियां दमदार हैं और शानदार फीचर्स से लैस हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, इसके पावरट्रेन में क्या अंतर है और कौन सा आपके लिए बजट फ्रेंडली होगा।

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara Dimension

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara के डाइमेंशन की बात करें तो दोनों SUV कुछ ज्यादा खास अंतर नही है। Grand Vitara Astor से थोड़ी लंबी है और इसमें आपको 15 मिमी का Additional Wheebase भी मिलता है। अगर Astor 2025 की बात करें तो यह Grand Vitara की तुलना में थोड़ी चौड़ी और ऊंची मिलेगी, जो ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करती है।

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara का Powertrain

MG Astor 2025 में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध नहीं है इसलिए अब इसकी 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट ही बची है। MG की यह यूनिट Grand Vitara के 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर के कम्पैरिजन में 7PS ज्यादा पावर और 7Nm ज्यादा टार्क आउटपुट देती है। सबसे खास बात यह है कि Grand Vitara के इंजन को वैकल्पिक ऑल व्हील्स ड्राइव सिस्टम के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक और खास बात यह है कि मैनुअल गिरयरबॉक्स के साथ जोड़े गए CNG वर्जन में भी यह आपके लिए उपलब्ध है।

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara Features

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara के फीचर्स पर नजर डालें तो दोनों गाड़ियों में आपको LED हेडलाइट्स मिलने वाली हैं। इसके अलावा ऑटो हेडलाइट्स और फॉलो मी होम Function से भी ऑफर किया गया है। Interior की बात करें तो दोनों SUV का इंटीरियर डुअल टोन या ब्लैक थीम पर ग्राहकों को लुभाता है। इसमें आगे और पीछे आर्मरेस्ट, 60ः40 रियर सीट स्प्लिट और PM2.5 का फिल्टर मिलेगा। Astor में आपको LED रीडिंग लैंप भी मिलेगा, वहीं Grand Vitara में इंटीरियर मूड लाइटिंग, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजेस्टमेंट और रियर सीट रिक्लाइनिंग फंक्षन दिए गए हैं।

MG Astor 2025 vs Maruti Grand Vitara Price

कीमतों की बात करें MG Astor 2025 का जो बेस वेरिएंट है, वह Grand Vitara के बेस-स्पेक वेरिएंट की तुलना में काफी किफायती है। Astor और Grand Vitara के टॉप-स्पेक वेरिएंट के प्राइस में काफी अंतर है। Grand Vitara का रेंज टॉपिंग वेरिएंट करीब 2.53 लाख महंगा मिल रहा है क्योंकि Astor ने 140 पीएस 1.3 लीटर टर्बोचार्ल्ड पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है। MG Astor 2025 जहां आपको Ex-Showroom 9.99 लाख से 17.56 लाख तक मिल जाएगी, वहीं Grand Vitara का Ex-Showroom Price 11.19 लाख से लेकर 20.09 लाख तक रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-जनवरी 2025 में Maruti ने सबसे बेचीं ये कारें, जानिए किसे ग्राहकों ने किया सबसे ज्यादा पसंद