Hero MotoCorp की नई बाइक्स XPulse210 और Extreme 250R की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप Hero MotoCorp की इन दमदार बाइक्स को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 10 हजार रूपए की राशि में इसकी बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि, बुक करने के बाद ग्राहकों को इस महीने के अंत तक ही इनकी डिलीवरी मिल सकती है। Hero MotoCorp ने इन बाइक्स को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया था और EICMA 2024 में पहली बार पेश किया गया था। आइए जानते हैं इसकी एक्स-शोरूम प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सारी डिटेल।
इतनी है Ex-Showroom प्राइस
Hero MotoCorp कंपनी की द्वारा लॉन्च की गई XPulse210 के प्राइस की बात करें तो यह Ex-Showroom 1.75 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इसके दो वेरिएंट बेस मॉडल और प्रीमियम वर्जन को चुनने का ऑप्शन ग्राहकों को दे रही है। प्रीमियम वेरिएंट के लिए आपको 1.86 लाख रूपए चुकाने पड़ेंगे। Hero MotoCorp की दूसरी बाइक Extreme 250R की बात करें तो यह 1.80 लाख रूपए की Ex-Showroom प्राइस पर उपलब्ध है।
दमदार है Hero बाइक्स का इंजन
Hero MotoCorp की दोनों बाइक्स में इंजन काफी दमदार दिया गया है। XPulse210 में कंपनी ने 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया है, जो कि सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इमसें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। XPulse210 का इंजन 24.6 bhp की अधिकतम पावर और 20.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Hero MotoCorp की दूसरी बाइक Extreme 250R के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 250cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 29.58bhp का पीक पावर और 25nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मार्केट में इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Hero MotoCorp कंपनी ने जो दोनों बाइक्स लॉन्च की हैं, वह मार्केट में कड़ा मुकाबला पेश करने वाली है। XPulse210 का मुकाबला देश की सड़क पर चलने वाली एकमात्र डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल Kawasaki KLX230 से होने वाला है। इसके अलावा Extreme 250R का मुकाबला Keeway K300 SF, Bajaj Dominar 250, Bajaj Pulsar NS400Z, Suzuki Gixxer 250 और Honda CB300F जैसी बाइकों से होने वाला है। Hero MotoCorp की दोनों बाइक्स को आप हीरो प्रीमिया स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी, इस सेगमेंट में 525 करोड़ का करने जा रही भारी-भरकम निवेश