अगर आप भी कॉलेज या ऑफिस आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर ऊब चुके हैं और बेहतर माइलेज देने वाला स्कूटर तलाश रहे हैं तो Hero Pleasure Plus Scooter आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह मॉडर्न फीचर्स के साथ ही डिजाइन के मामले में काफी अट्रैक्टिव है। इसे आप केवल 10,000 रूपए का डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं। आइए आपको Hero Pleasure Plus Scooter की कीमत, डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।
इतनी है कीमत
इस Scooter के बेस मॉडल की दिल्ली में कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड प्राइस 86,000 रूपए है। इस कीमत में स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आरटीओ फीस और इंश्योरेंस का अमाउंट भी शामिल है। इसकी कीमत वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
इतना देना होगा Down Payment
अगर आप 86,000 रूपए के ऑन रोड प्राइस में आने वाले Hero Pleasure Plus Scooter के लिए 10,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको यह स्कूटर मिल सकता है। इसके बाद आपको 76,000 का बैंक लोन लेना होगा। इस लोन पर आपको निश्चित समयसीमा में ईएमआई और ब्याज भी भरना होगा।
हर महीने इतनी देनी होगी EMI
अगर आपको 76,000 रूपए का बैंक लोन 9% की ब्याज दर पर 3 साल यानी 36 महीनों के लिए मिल जाता है तो आपको हर महीने 2,600 रूपए की ईएमआई भरनी होगी। अगर आप चाहें तो लोन टेन्योर बढ़वा भी सकते हैं, ऐसे में आपकी ईएमआई कम भी हो सकती है।
Hero Pleasure Plus Scooter : स्पेसिफिकेशन्स
Hero Pleasure Plus Scooter के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें 110.9 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। यह 8 बीएचपी की पावर के साथ 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 52 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 4.8 लीटर है, जिससे आप फुल कराकर लंबा सफर भी आराम से तय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-आने वाली है PM Kisan Samman Nidhi, मैसेज के लिए ऐसे अपडेट कराएं मोबाइल नंबर