साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका Courier Scam ईजाद किया है। पार्सल या कूरियर सेवा के नाम पर अब Cyber Scammer लोगों के Bank Account खाली कर रहे हैं। ग्राहकों के साथ हो रही ठगी को लेकर एक प्रमुख ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक कंपनी ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है। इस आर्टिकल में हम आपको Courier Scam कैसे होता है, इससे बचने के क्या-क्या तरीके होते हैं, इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
FedEx ने Courier Scam को लेकर किया अलर्ट
आज के समय अधिकतर लोग Courier के जरिए सामानों को मंगाते हैं और E-Commerce Websites से जमकर खरीद भी कर रहे हैं। ऐसे में Cyber Scammer भी इसी के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे Courier Scam को लेकर ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी FedEx ने भारत में अपने कर्मचारियों के नाम पर ग्राहकों से हो रही साइबर ठगी को लेकर लोगों से खास अपील की है।
FedEx ने कहा कि इन घटनाओं की वजह से पीड़ितों को आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि लोग सतर्क रहें और जल्दबाजी में किसी को भी पैसे न भेजें। पहले आधिकारिक सोर्स से चीजों को कन्फर्म करें।
ग्राहकों को Courier Scam में ऐसे फंसा रहे Scammer
साइबर क्रिमिनल Courier Scam करने के लिए खुद को कूरियर कंपनी, खासकर FedEx या किसी अन्य कूरियर सर्विस का एजेंट बताकर यह कहते हैं कि आपके पार्सल में कुछ अवैध चीजें हैं। यही नहीं Scammer आपको नकली पुलिस या कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जोड़कर आपको कानूनी मामलों में फंसाने या फिर Digital Arrest करके पैसे की मांग करते हैं। जैसे ही आप उनके बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं, वह तुरंत गायब हो जाते हैं।
Courier Scam से ऐसे रहें सतर्क
FedEx या किसी अन्य Courier Service के नाम पर अगर कोई आपके पास कॉल करता है, ईमेल भेजता या फिर मैसेज करता है तो थोड़ा सतर्क रहें। अगर आपके ऐसा कोई कॉल या संदिग्ध Message आता है तो आप सबसे पहले आधिकारिक ग्राहक सेवा चैनल से इसे क्रॉस चेक जरूर करें।
इसके अलावा अगर आपको गलत चीजों में फंसाने की धमकी दे तो घबराएं नहीं और डरकर पैसे transfer न करें। सबसे पहले स्रोत की पुष्टि करें और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करें। अगर ऐसी घटना आपके साथ घटित हो जाती है तो तुरंत Cyber Crime Helpline 1930 पर कॉल करें या फिर cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
यह भी पढ़ेंः-Gemini Code Assist: Google ने फ्री लॉन्च किया AI पावर्ड कोडिंग असिस्टेंट, जानिए कैसे कर पाएंगे एक्सेस