Google ने अपने यूजर्स के लिए खास AI पावर्ड कोडिंग असिस्टेंट Gemini Code Assist का Free Version लॉन्च कर दिया है। अब Google के इस खास टूल के जरिए यूजर्स बिना किसी पैसे के फ्री में AI Tool का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि क्या है Gemini Code Assist और कैसे आप इसे Free में Access कर पाएंगे और इसके जरिए आप क्या-क्या चीजें आसानी से कर सकते हैं।
जानिए क्या है Gemini Code Assist
Google ने डेवलपर्स की मदद करने के लिए एआई पावर्ड असिस्टेंट Gemini Code Assist को तैयार किया है। इसका पहले सिर्फ Paid Version ही आता था लेकिन अब Google ने अपने यूजर्स के लिए इसका Free Version भी लॉन्च कर दिया है। Google ने यह कदम छात्रों और स्वतंत्र डेवलपर्स का सपोर्ट करने के लिए उठाया है, जिससे Gemini Code Assist के जरिए वह आसानी से Coding कर सकें। अब आप Gemini Code Assist को बिना किसी शुल्क के Access कर सकते हैं।
कैसे काम करता है Gemini Code Assist
Gemini Code Assist के जरिए आप कोड जनरेट कर सकते हैं यानी नए कोड का ब्लॉक तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा कोड कंप्लीशन यानी अधूरे कोड को पूरा कर सकते हैं। कोड में मौजूद Error या Bugs को भी आप ठीक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि Gemini Code Assist सभी पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है।
Gemini Code Assist Visual Studio Code, GitHub, JetBrains, Firebase और Android Studio जैसे IDE में काम करता है। यह अपने यूजर्स को हर महीने 1.8 लाख Code को कंप्लीट करने की सुविधा दे रहा है। यह GitHub के साथ इंटीग्रेटेड भी है।
छात्रों और डेवलपर्स के लिए होगा काफी फायदेमंद
Google का Gemini Code Assist फ्री वर्जन छात्रों और स्वतंत्र डेवलपर्स के लिए काफी सुविधाजनक होगा, जो कि महंगे AI Tools को अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं। GitHub कोपायलट जैसे अन्य टूल्स की अपेक्षा बड़ा कॉन्टेक्स्ट विंडो और अधिक कोड कंप्लीशन की सुविधा भी दे रहा है। Gemini Code Assist ने कोडिंग को काफी सरल बना दिया है यानी नए Developers तेजी से AI Assistance सीख सकते हैं और बेहतर कोड बना सकते हैं।
ऐसे फ्री एक्सेस कर सकते हैं Gemini Code Assist
Gemini Code Assist को Free Access करने के लिए आपको एक पर्सनल Google Account की आवश्यकता होगी। इसे आप Visual Studio Code, JetBrains, GitHub जैसे पॉपुलर IDEs में बेहद आसानी से यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Poco M7 5G Smartphone launch in India: 10,000 के बजट में आ रहा बेस्ट 5G स्मार्टफोन, 5,000mAH की मिलेगी जंबो बैट्री