आजकल घरों में तेजी से Smart TV पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसने लोगों के मनोरंजन के डोज को कई गुना बढ़ा दिया है। हालांकि, स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले क्वॉलिटी और ब्राइटनेस काफी हद तक बेहतर व्यूइंग पर डिपेंड करती है। अगर आपके घर में भी स्मार्ट टीवी लगा हुआ है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। हम आप Smart TV Care Tips बताने वाले हैं, जिससे आप इसके डिस्प्ले के साथ ही इसमें आने वाली कई समस्याओं व मोटे खर्चों से बच सकते हैं।
Smart TV के साथ स्टेबलाइजर का करें प्रयोग
अगर आपके घर में Smart TV लगा हुआ है तो उसके साथ स्टेबलाइजर लगा होना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मोटा खर्चा करना पड़ सकता है। दरअसल, कई बार घर में ज्यादा वोल्टेज आने या फिर काफी कम वोल्टेज होने से स्मार्ट टीवी की स्क्रीन डैमेज हो सकती है या फिर इस पर ग्रीन लाइट आ सकती है।
ऐसे में Smart TV Care Tips में अगर आप स्टेबलाइजर न लगवाने की गलती करते हैं तो आपकी फिजूलखर्ची बढ़ सकती है। अगर आप टीवी देख रहे हैं और लगातार वोल्टेज हाई या लो हो रहा है तो आप टीवी को बंद कर दें।
इतने में आ जाएगा स्टेबलाइजर
TV Care Tips में स्टेबलाइजर का आपके घर में लगा होना जरूरी है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए मोटा खर्चा करना पड़ेगा तो ऐसा नही है। बाजार में 2,000 रूपए की कीमत में अच्छी कंपनी के स्टेबलाइजर आपको आसानी से मिल जाएंगे।
दरअसल, स्टेबलाइजर ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो कि इलेक्ट्रिसिटी के लो या हाई होने पर उसे कंट्रोल करने का काम करता है। अगर आपके घर में स्टेबलाइजर लगा हुआ है तो स्मार्ट टीवी सहित आपके महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब नहीं होंगे और आपको भारी नुकसान भी झेलना नहीं पड़ेगा।
Direct Switch से न करें ऑफ
Smart TV Care Tips में एक और खास बात है कि आप स्टेबलाइजर लगवाने के साथ ही स्मार्ट अीवी को कभी भी डायरेक्ट स्विच से ऑफ न करें। बगैर रिमोट के टीवी को बार-बार बंद करने से टीवी के पैनल या बोर्ड का झटका लगा सकता है। इसका डिस्प्ले भी खराब हो सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले रिमोट से टीवी को ऑफ करें, इसके बाद ही स्विच को बंद करें।
यह भी पढ़ेंः-Discount On Lava Agni 3 5G Smartphone : 5,000 रूपए तक बचाने का है शानदार मौका