Kotak MF : आज के समय में बड़ी हुई मंहगाई को देखते हुए लोगों का ध्यान निवेश कि ओर जाने लगा है लेकिन वह इस सोच में पड़े रहते है कि वह अपना पैसा कहा निवेश करे जिससे उनकों ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल सके. तो अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे तो आपके लिए एक कमाक खुशखबरी है.
कोटक ने लॉन्च किया निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड :
दरअसल हाल ही में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट ने कोटक निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड लांच किया है. इस फंड में सभी निवेशको को उनके परफॉर्मेंस के तौर पर रिटर्न दिया जाने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि कोटक का यह नया फंड 7 अप्रैल 2025 से सभी के लिए चालू कर दिया गया है. जो कि 21 अप्रैल 2025 का ही रहने वाला हैं.
बता दें कि इस फंड का मुख्य उद्देश्य भारत की सबसे बड़ी और बेहतरीन कंपनियों में सामन रुप से निवेश करना है. इस फंड की मदद से सभी स्टॉक को समान वेटेज दिया जाएगा. जिसके चलते मार्केट कैप वेटेड इंडेक्स के मुकाबले कंसंट्रेशन रिस्क को ज्यादा से ज्यादा कम किया जा सका है. इस हिसाब से जो भी इसमें निवेश करता है उसका पैसा भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी में निवेश होगा जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का भी मौका मिलेगा.
कोटक का यह फंड Rules Based Investment Approach के साथ आता है :
इस फंड की सबसे खास बात यह है कि यह एक Rules Based Investment Approach के साथ आता है. जिसके तहत इसमें Log Terminal Capital Providence का एक लक्ष्य बनाया जाता है. इसका मतलब यह है कि आप इसमें हर हर रोज यह रोज छोटा-छोटा निवेश लंबे समय तक करके एक कमाल का रिटर्न पा सकते है. इसी के साथ ही कोटक म्यूचुअल फंड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि समान वेटेज स्ट्रेटजी एक ही स्टॉक पर ज्यादा निर्भरता से पैसे बचाने में मदद करता है.
कोटक MAC दी जानकारी :
हाल ही में कोटक MAC ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने इस फंड को देश की सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने के लिए शुरु किया है. इसका मुख्य कारण यह है कि अभी के समय में सभी कंपनियों का वैल्यूएशन सही और उचित है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी के समय में कोटक महिंद्रा के फंड के पास लगभग 70 लाख से भी ज्यादा निवेशकों के फोलियों जमा है. इसी के साथ ही साल 2024 के दिसंबर माह तक फंड हाउस में लगभग 96 शहरों में 104 ब्रांच भी मौजूद हो चुके है.
क्या होता है NFO :
बता दें कि NFO का मतलब New fund offer होता है. जब कोई म्यूचुअल फंड कंपनी अपनी एक नई इन्वेस्टमेंट योजना को शुरु करती है. तो उस समय वह लोगों को एक सीमित समय देती है. बता दें कि यह वही समय होता है जब लोग कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स खरीद सकते है और उससे मुफाना कमाल सकते हैं
यह भी पढे :-JIO के इस प्लान में 31 दिनों के वैलिडिटी के साथ मिलते हैं कमाल के बेनिफिट्स, कीमत सिर्फ इतनी