पूरे देश में High Speed Broadband Internet को पहुंचाने के लिए सरकार भारी-भरकम राशि खर्च करने वाली है। सरकार का टार्गेट देश के हर गांव तक हाईस्पीड इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी पहुंचाना है और इस दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है। आइए जानते हैं इसको लेकर Government ने क्या खास प्लान तैयार किया है और इससे क्या बेनिफिट्स होने वाले हैं।
High Speed Broadband Internet का टेलीकॉम मंत्री ने किया ऐलान
टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले ही कहा है कि सरकार देश के हर गांव तक High Speed Broadband Internet को पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। कहा कि हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए 33,744 करोड़ रूपए के निवेश की योजना तैयार की जा रही है। सरकार का लक्ष्य हर गांव तक 100 फीसदी इंटरनेट कनेक्टिविटी को पहुंचाना।
बेहतर होंगी Telecom Services
टेलीकॉम मिनिस्टर का कहना है कि अगर हर गांव तक High Speed Broadband Internet पहुंचती है तो टेलीकॉम सेवाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और लोगों के काम भी काफी आसान हो जाएंगे। बताया कि पिछले 22 महीनों में 99 फीसदी गांवों तक 5जी इंटरनेट को पहुंचा दिया गया है। बताया कि टेलीकॉम कपंनियों ने 50 अरब डॉलर का भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट करके पिछले 21 महीनों में ये बड़ा काम किया है।
देश भर में कुल 4,70,000 से अधिक Mobile Tower लगाए गए हैं, जिससे लोगों की कनेक्टिविटी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर होनी वाली है। बताया कि सरकार देश को डिजिटल पावर बनाने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है और इस दिशा में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की भूमिका काफी अहम होगी।
इन कंपनियों से शुरू की 5G सर्विस
High Speed Broadband Internet को पूरे देश में पहुंचाने को लेकर बोलते हुए टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा कि जियो और एयरटेल ने पूरे देश में अब 5जी सेवाओं को शुरू कर दिया है। वोडा-आइडिया भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
मुंबई व दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में इसकी 5जी इंटरनेट सर्विस शुरू भी हो गई है। बताया कि भारत में डेटा का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है। हर व्यक्ति प्रति माह करीब 27.5 GB डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक बिकने वाले 90 फीसदी स्मार्टफोन 5G होंगे।
यह भी पढ़ेंः-भारत-पाकिस्तान की हुई जंग तो ये Safety Gadgets आएंगे काफी काम, अभी ले आएं घर