Google Search Warning: आमतौर पर हमें जब भी किसी तरह की कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम गूगल पर तुरंत से सर्च करके उस जानकारी को हासिल कर लेते हैं जो हमारे लिए सबसे आसान और बेहतरीन साधन माना जाता है,
लेकिन कई बार गूगल पर सर्च (Google Search Warning) करने के दौरान हमसे की गई एक गलती हमारे ऊपर इतनी भारी पड़ सकती है कि हमारा सारा डाटा यहां लीक हो सकता है और हम कंगाल भी हो सकते हैं.
यह सुनकर आपको अजीब जरूर लग रहा होगा क्योंकि आप तो काफी लंबे समय से गूगल का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं उस पर शायद आपने पहले गौर नहीं किया होगा और हो सकता है कि आप हैकर्स के निशाने पर आ जाए, जिसके जरिए आपका सारा डाटा लीक हो जाए.
Google Search Warning: इस तरह रहे सावधान
खास तौर पर हैकर्स उन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं जो गूगल पर 'आर बंगाल कैट्स लीगल इन ऑस्ट्रेलिया' जैसे शब्द को सर्च कर रहे हैं. जैसे ही इस तरह के सर्च रिजल्ट पर यूजर द्वारा क्लिक किया जाता है तो उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स लीक हो जाती है जिससे उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं.
दरअसल गुट लोडर नाम के एक प्रोग्राम का पता चला है जिसके जरिए साइबर क्राइम करने वाले लोग यूजर्स के निजी और बैंकिंग डिटेल को चोरी कर रहे हैं. जब भी आप इन शब्दों को गूगल सर्च करेंगे तो एक ऐसा लिंक (Google Search Warning) खुलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम का एक्सेस साइबर क्रिमिनल्स के पास सीधे चला जाएगा.
ऐसे लोग हो रहे शिकार
दरअसल साईबर अपराधी एसईओ प्वाइजनिंग तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका मतलब यह है कि यह एक ऐसी तकनीक है जिसके सहारे अपराधी सर्च इंजन (Google Search Warning) के रिजल्ट में छेड़छाड़ कर उन वेबसाइट को ऊपर पहुंचा देते हैं जिन्हें वह चला रहे हैं और यही से वह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
इस बात से आज कोई इनकार नहीं कर सकता की तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूज़र ने साइबर अपराध के मामले भी बढ़ा दिए हैं. यही वजह है कि हर रोज ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिससे लोगों को लाखों- करोड़ों का चुना लगता है.