दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google को भारत में करारा झटका लगा है और उस पर करोड़ों रूपए का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला Google Android TV को लेकर है और इस फैसले के बाद उसकी मोनोपोली खत्म हो सकती है। कहा जा रहा है कि अब Google Android TV के लिए एंड्रॉयड ओएस के साथ मिलने वाले बंडल ऐप्स को बंद कर दिया जाएगा।
Google Android TV : मोनोपोली कर रहे थे तैयार
दरअसल, टेक कंपनी Google पर ऐसे कई एंटीट्रस्ट मुकदमें दर्ज कराए गए थे, जिसमें कहा गया था कि गूगल कई जगहों पर मोनोपोली तैयार कर रहा है और उसका फायदा भी उठा रहा है। ऐसा ही एक मामला भारत में दो एडवोकेट्स द्वारा गूगल पर दर्ज कराया गया था, जो कि अब खत्म हो गया है। मामले में फैसला सुनाते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने कहा कि Google प्रतिस्पर्धा को कम करने के लिए अपने पहली पोजीशन को गलत इस्तेमाल कर रहा है और दूसरों को बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है।
नए नियमों का करना होगा पालन
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के इस फैसले के बाद भारत में Android TV का निर्माण करने वाले मैन्युफैक्चरर्स को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है। अब इन मैन्युफैक्चरर्स को Google के ओएस, गूगल प्लेस्टोर या फिर किसी अन्य प्री-इंस्टॉल ऐप्स को बंडल करना अनिवार्य नहीं होगा। इससे गूगल का एक तरह से एकाधिकार खत्म होगा और अन्य कंपनियों को भी रेस में दौड़ने का मौका मिलेगा।
फैसले में साफ कहा गया है कि गूगल को भारत में नए नियमों को मानना ही पड़ेगा। गूगल की तरफ से भी सब्मिट किए गए सेटलमेंट एप्लीकेशन में कहा गया है कि कंपनी भारत में एंड्रॉयड टीवी के लिए अलग-अलग लाइसेंस को पेश करेगी। साफ शब्दों में कहें तो गूगल प्लेस्टोर और गूगल प्ले सर्विसेस के लिए अलग-अलग लाइसेंस होंगे।
इन चीजों में होगा बदलाव
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा दिए गए फैसले का बड़ा असर होगा कि पहले से लागू शर्तें पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। जैसे Google Android TV के साथ डिफॉल्ट ऐप्स प्लेसमेंट करना अनिवार्य नहीं होगा।
इसके अलावा गूगल को अपने सभी पार्टनर्स को लेटर भेजकर यह बताना होगा कि अब Google Android TV के साथ ऐप्स या अन्य सर्विस को प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य नहीं होगा। मामले के निपटारे के लिए गूगल पर 20.2 करोड़ रूपए की पेनल्टी लगाई गई है, जिस पर Google ने सहमति जताई है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में भी गूगल के खिलाफ चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Ola Company के अच्छे दिन खत्म, बंद करने पड़े 40 स्टोर