Gold-Silver Price: सोमवार को आज 16 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन यह गिरावट मामूली सी है. इस वक्त देखा जाए तो प्रति 10 ग्राम पर ₹100 का ही अंतर रह गया है. हालांकि इससे पहले सोने की कीमतों में ₹1000 तक की गिरावट दर्ज हुई थी और पिछले तीन दिनों से कुछ ना कुछ गिरावट देखने को जरूर मिल रही है.

इस वक्त देखा जाए तो देश के सभी शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 78000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. वही 22 कैरेट सोने की कीमत इस वक्त 71000 पार है लेकिन यहां लोगों के लिए बिल्कुल भी राहत की खबर नहीं है, क्योंकि आने वाले समय में एक्सपर्ट के मुताबिक सोना और चांदी दोनों के ही भाव में बढ़ोतरी होने वाली है.

Gold-Silver Price: देश के इन शहरों में सोने- चांदी के दाम

Gold-Silver Price

इस वक्त देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 78030 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71 540 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77880 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71990 रुपए प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 71440 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77930 प्रति 10 ग्राम है.

जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 78030 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71540 प्रति 10 ग्राम है. बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 71440 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77930 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा अगर चांदी की बात करें तो आज 16 दिसंबर को चांदी की कीमत फ्लैट चल रही है, जो 95500 प्रति किलोग्राम है.

शुद्धता का हमेशा रखे ध्यान

Gold Purity

सोने की खरीदारी करते समय हमेशा उसकी क्वालिटी का ध्यान रखें और ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही इसकी खरीदारी करें, क्योंकि हॉलमार्क ही सोने की शुद्धता (Gold-Silver Price) की गारंटी मानी जाती है, जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता है.

जो 24 कैरेट का सोना होता है वह 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. वही 22 कैरेट का सोना लगभग 91% शुद्ध होता है जिसमें 9% अन्य धातु जैसे चांदी, तांबा, जिंक मिलाए जाते हैं. आप हर रोज सोने- चांदी की ताजी कीमतों के बारे में जानने के लिए इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Read Also: Business Idea: केवल 10000 में शुरू होगा ये जबरदस्त बिजनेस, सालो रहती है डिमांड