Business Idea: आज के समय में अगर एक ऐसा बिजनेस शुरू किया जाए जिसकी डिमांड सालो बनी रहती है तो आपको कभी भी बिजनेस में घाटा नहीं सहना पड़ता है और कभी भी मंदी नहीं होती है, क्योंकि सालों आपके पास ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती है.

आज हम ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको हर दिन तगड़ा मुनाफा होता है और आप यहां बहुत कम ही इन्वेस्टमेंट के साथ चाहे तो घर बैठे भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

Business Idea: शुरू करे ये बिजनेस

Business Idea

हम आपको धूपबत्ती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड हर घर में हर मौसम रहती है. पूजा पाठ हो कोई धार्मिक कार्य हो तो उसके डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा कई लोग अपने घर में खुशबू के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. आप अगर 10000 के कम से कम इन्वेस्टमेंट (Business Idea) के साथ भी इसकी शुरुआत करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आप इसकी शुरुआत से पहले एक सर्वे कर ले ताकि आपको पता चल जाए कि आपके क्षेत्र में इस प्रोडक्ट की कितनी ज्यादा डिमांड है, ताकि आगे आपको मदद मिले. इसके अलावा कच्चे माल में बांस की छड़ी, जिकीट पाउडर, गम पाउडर कोयला पाउडर और विभिन्न सुगंध वाले एसेंस आपको रखने होंगे.

अगर आप छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत करते हैं तो आपको मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन ज्यादा उत्पादन के लिए आपको धूपबत्ती बनाने की मशीन खरीदनी होगी जो आप अपने बजट के अनुसार मैन्युअल, सेमी ऑटोमेटिक या फुली ऑटोमेटिक खरीद सकते हैं. आपको इसके लिए कच्चे माल को मिक्स करके एक सॉफ्ट सा डो तैयार करना है जिसे बांस की छड़ी पर चढ़ाया जाता है और फिर इसके सूख जाने के बाद इसमें सुगंधित एसेंस को सीधा जाता है.

घर से भी कर सकते हैं शुरू

Business Idea 35

आप चाहे तो पूरे साल चलने वाले इस बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत अपने घर से भी कर सकते हैं, जिससे आपकी लागत भी और कम होगी और आपको कहीं किराया देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यह बिजनेस ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में समान रूप से सफल है क्योंकि इसकी डिमांड हर जगह देखने को मिलती है.

अच्छी बात यह हक इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी खास कौशल की आवश्यकता नहीं है. आप चाहे तो मशीनरी के उपयोग की जानकारी और बेसिक मार्केटिंग स्किल के मदद से इस बिजनेस को कर सकते हैं.

Read Also: Online Work: मोबाइल में रील्स देखना छोड़े और शुरू करे ये ऑनलाइन काम, हर महीने होगी लाखों की कमाई