Gold-Silver Price: लगातार सोने- चांदी में गिरावट के बाद एक बार फिर से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 76600 के करीब है. वहीं चांदी 89500 के ऊपर थी, जहां सोने में 300 और चांदी में भी इतनी ही की तेजी दर्ज हो रही है.

देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट सोना (Gold-Silver Price) 77600 पर कारोबार कर रहा है. वही 22 कैरेट सोने का भाव 71000 के आसपास ट्रेंड कर रहा .है वहीं चांदी की बात करें तो यह 91500 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा हैं.

Gold-Silver Price: आज सोने- चांदी के ताजा भाव

Gold6 1627965149360

राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, गुड़गांव और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 77600 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 7150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77450 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है.

इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 77500 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71050 प्रति 10 ग्राम है. सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड के साथ-साथ अमेरिका की आर्थिक स्थिति, फेडरल रिजर्व की ब्याज दर और इंटरनेशनल मार्केट का असर भी देखने को मिलता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है.

शुद्धता कर रखें खास ध्यान

Gold Silver Price Today 8

दरअसल छुट्टियों की वजह से कारोबार में स्थिरता रही. हालांकि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव जरूर दिख रहा है. सोने (Gold-Silver Price) की खरीदारी करते समय हॉलमार्क की जरूर जांच करनी चाहिए. सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता है.

24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है, जिससे शुद्धता का प्रमाण मिलता है. ज्यादातर सोना बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का ही इस्तेमाल होता है जो 91.6% शुद्ध होता है.

Read Also: Tax News: नया साल आने से पहले निपटा ले ये जरूरी काम, वरना देना पड़ जाएगा 10000 का जुर्माना