Gold-Silver Price: सोने की कीमत लगातार जिस तरह आसमान छू रही थी, अब इसमें बहुत बड़ी गिरावट नजर आई है. आपको बता दे कि सोने की बढ़ती कीमतों (Gold-Silver Price) ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की भूमिका काफी अहम मानी जा रही थी और अब इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कीमतों में भारी गिरावट हुई है.
यही वजह है कि अब सोने की खरीदारी करने वाले लोगों की चांदी हो गई है. आपको बता दे कि पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 2100 रुपए की गिरावट आई है. वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन अभी मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से अभी भी मंदी का रुझान है, इसका असर सोने की कीमतों पर आगे भी पड़ सकता है.
Gold-Silver Price: ये है सोने चांदी की कीमत
इस वक्त अगर सोने- चांदी की कीमत पर चर्चा करें तो सोने की कीमत 0.37 रुपए की गिरावट के साथ 76369 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी 90601 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते हुए ट्रंप की जीत के कारण यह गिरावट नजर आ रही हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमत 77500 से 78500 प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगी.
शेयर बाजार मे भी अच्छी तेजी
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं और उनकी इस जीत के बाद न केवल सोना- चांदी (Gold-Silver Price) बल्कि शेयर बाजार में भी तेजी नजर आई है जिसमें पिछले कई दिनों से गिरावट देखा जा रहा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दिन के अपने उच्चतम स्कोर 24537.6 पर पहुंच गया. वहीं बीएसई ने 1000 पॉइंट की उछाल के साथ 80569.73 तक पहुंचने का काम किया. इतना ही नहीं कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट नजर आ रही है.
Read Also: Smart TV: बस इतनी कीमत में मिल रहा 65 इंच का स्मार्ट टीवी, दमदार है फीचर्स