Smart TV: अगर आप अपने घर में एक शानदार विजुअल अनुभव चाहते हैं और बिल्कुल सिनेमा हॉल वाला माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन आप हाई बजट के कारण अपने घर एलइडी टीवी नहीं ला रहे हैं तो इस बार आपके पास शानदार मौका है जहां आपको 65 इंच का शानदार एलइडी टीवी दमदार फीचर के साथ बिल्कुल कम कीमत पर मिलेगा.

इसमें आपको शानदार विजुअल, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और साउंड सिस्टम भी दमदार मिलता है. इतना ही नहीं इसमें कई तरह के स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं.

Smart TV: Foxsky 165 cm 4k ultra

फॉक्स स्की 65 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलइडी टीवी (Smart TV) लेकर आया है जिसमें आपके लिए एलइडी डिस्प्ले के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, युटयूब जैसे प्लेटफार्म मौजूद है. अगर आप चाहे तो यहां पर गूगल प्ले स्टोर से ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलता है जिसे आप मात्र 39999 में खरीद सकते हैं.

Hisense164cm E6N

हेसेन्स का यह 65 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलइडी गूगल टीवी है. यह आपको हाई क्वालिटी वाला होम इंटरटेंन्मेंट का अनुभव देता है जिसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार और युटुब जैसे स्ट्रीमिंग एप का आनंद उठा सकते हैं. इसमें आप कंटेंट भी सर्च कर सकते हैं जिसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई की कनेक्टिविटी भी मौजूद है, जिसे आप 49999 की कीमत में खरीद सकते हैं.

Vu 164cm Vibe Series

वीयू का 65 इंच वाला यह 4K गूगल टीवी बेहतरीन पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी पेश करता है, जिसमें आपको क्यूएलइडी डिस्पले मिलता है, जिससे आप इमेज को शानदार तरीके से देख सकते हैं. गूगल टीवी (Smart TV) के सपोर्ट के साथ इसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म उपलब्ध मिलते हैं. आप यहां पर वॉइस कंट्रोल के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत मात्र 59300 है.

Foxsky 165 cm Frameless

फॉक्स की 65 इंच वाली यह फ्रेमलेस सीरीज 4K अल्ट्रा एचडीएमआई स्मार्ट टीवी (Smart TV) है जिसमें आपको एचडीएमआई पोर्ट वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. अपने होम थिएटर के लिए इसकी खरीदारी करना बेहतरीन विकल्प है जिसमें आपको मल्टीप्ल आई केयर का सपोर्ट मिलता है. आप इसे बेडरूम या फिर हाल में लगा सकते हैं, जिसकी कीमत 49810 होता है.

Kodak 164cm Matrix Series

कोडक की ये 65 इंच मैट्रिक्स सीरीज है जिसमें आपको 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट क्यू एलईडी गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है. इसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और युटयूब जैसे इस ऐप का लाभ मिलेगा. इसमें आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट से भी कंटेंट को शेयर कर सकते हैं जिसकी कीमत 45999 रखी गई है.

Read Also: Amazon Sale: बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा JBL Monitor Speaker, नो कॉस्ट ईएमी का भी है विकल्प