Gold: Gold के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ अब गिरावट का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले Gold के दाम आसमान छू रहे थे. लेकिन अब सोने के दामों में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि ये गिरावट कब तक चलेगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Gold हुआ था 1 लाख पार, अब घट रहें दामः
Gold के दाम इस साल अप्रैल महीने में एक लाख पार गए थे. इस दौरान एक्सपर्ट ये कयास लगा रहे थे कि सोने के दाम 1 लाख 25 हजार तक जा सकते हैं. 22 अप्रैल की बात करें तो इस दिन Gold अपने एतिहासिक उच्च स्तर पर था. इस दिन ही सोना 1 लाख पार गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे सोने के दामों में गिरावट हो रही है. अभी तक सोना 7 फीसदी तक सस्ता हुआ है.
आगे भी जारी रहेगी गिरावटः
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सोने के दामों में गिरावट अभी जारी रहेगी. सोने के जानकारों का मानना है कि अभी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहने वाला है.
सोना क्यों होगा सस्ताः
सोने के दाम जिस स्तर से बढ़े थे, इसके पीछे अमेरिका और चीन के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार युद्ध को बताया गया है. अब अमेरिका से चीन के साथ व्यापार को लेकर बातचीत बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया में बहुत से देशों के बीच तनाव कम होने से सोने की मांग भी कम हो गई है. ऐसे में आपके लिए सोना खरीदने का उत्तम समय है.
डॉलर के मजबूत होने से सोना हुआ सस्ताः
सोने की कीमतों के गिरावट के पीछे अमेरिका डॉलर इंडेक्स का भी हाथ है. इस समय ये 100 के ऊपर पहुंच गया है. जो कुछ समय पहले बहुत नीचे चला गया था. डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम कम हो रहे हैं ऐसा जानकारों का मानना है.
ये भी पढ़ेंःइलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद ही कर सकते हैं Subsidy का आवेदन