Gold Price: शादियों का सीजन आते ही सोने की कीमत में एक अलग ही चमक नजर आने लगती है और इस वक्त पूरे भारत में शादियों का माहौल है जिस कारण कई लोग सोने- चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते दो दिनों से सर्राफा बाजार में गिरावट नजर आ रही है. अभी तक सोना 1310 रुपए तक सस्ता हो गया है.

वहीं चांदी की कीमत में भी ₹2000 प्रति किलोग्राम की गिरावट नजर आई है. सोने- चांदी की खरीदारी (Gold Price) करने वाले लोग हर दिन इसकी कीमतों पर नजर बनाए रखते हैं, क्योंकि हर दिन कीमतों में परिवर्तन आते रहता है.

Gold Price: ये है सोने- चांदी के दाम

बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 77390 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो इससे पहले 78700 थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 70920 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो 72150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं अगर 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत भी 58050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है जो इससे पहले 59030 था.

अगर चांदी की बात करें तो बुधवार को ₹200 गिरकर इस वक्त चांदी बाजार में 89500 प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. इससे पहले 26 नवंबर को इसका भाव 91500 था. इस गिरावट के बाद माना जा रहा है की शादियों के सीजन में सोने- चांदी के खरीदारी (Gold Price) करने के लिए यह बेहतरीन मौका है.

शुद्धता के साथ करें खरीदारी

जब भी सोने की खरीदारी करें तो इसकी शुद्धता की जरूर जांच कर लेनी चाहिए, ताकि आपके साथ धोखा ना हो. इसके लिए आपको हॉलमार्क देखना चाहिए जो सोने की शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन आम तौर पर 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने से ही ज्वेलरी बनाई जाती है.

आपको बता दे की बाजार में अस्थिरता, आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रास्फीति को देखते हुए सोने में निवेश (Gold Price) करने को लोग एक सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, क्योंकि लंबी अवधि में सोने के भाव में बड़ी गिरावट की संभावना कम होती है और आर्थिक एक्सपर्ट भी ये मानते हैं कि निवेश पोर्टफोलियो में सोने को शामिल करने से विविधता आती है जो जोखिम को कम करने में मदद करता है.

Read Also: TRAI New Rule: 1 दिसंबर से मोबाइल में नहीं आएगा OTP, जिओ- एयरटेल, VI और BSNL यूजर जान ले नया नियम