Instagram Live Location: आज के समय में देखा जाए तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़ी ही तेजी से हो रहा है जहां हर आयु के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप शामिल है जहां लोग पूरे दिन रील को स्क्रोल करते रहते हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर कई ऐसे शानदार फीचर मौजूद है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है.

यह आपने शायद पहले नहीं सुना होगा कि इंस्टाग्राम पर भी आप अपनी लोकेशन (Instagram Live Location) को शेयर कर सकते हैं जो सबको 1 घंटे तक दिखाई देगी और उसके बाद खुद-ब-खुद क्लोज हो जाएगी.

Instagram Live Location: आ चुका है इंस्टाग्राम पर ये फीचर

आप किसी भी व्यक्ति को अगर लोकेशन भेजते हैं तो वह 1 घंटे के बाद अपने आप क्लोज हो जाती है जो कि एक शानदार फीचर माना जाता है. अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम का जो लोकेशन पिन वाला फीचर है, उससे मैप (Instagram Live Location) के ऊपर किसी भी स्थान को पिन कर सकते हैं जहां पर आपकी फिजिकल प्रेजेंस अनिवार्य नहीं है.

अगर कुछ अन्य फीचर की बात करें तो कस्टम निकनेमस के माध्यम से आप इंस्टाग्राम में प्राइवेट चैट में अपने किसी दोस्त को निकनेम से सेव कर सकते हैं. इंस्टाग्राम द्वारा अपने यूजर्स के लिए 17 नए स्टीकर पैक रिलीज किए गए हैं जिसमें आपको टोटल 300 डिजाइन मिल जाएंगे, जो आपकी चैटिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाता है और आप लोगों को अपनी बात और भी अच्छे तरीके से समझा सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर इस तरह शेयर करें लाइव लोकेशन

व्हाट्सएप पर तो आपने कई बार लाइव लोकेशन (Instagram Live Location) शेयर किया होगा लेकिन व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. इसके लिए आप सबसे पहले इंस्टाग्राम को अपडेट करें और जिसके साथ आपको लोकेशन शेयर करनी है, उस व्यक्ति की चैट को ओपन करें.

आपको मैसेज बॉक्स के पास एक लोकेशन आईकॉन दिखेगा और यदि नहीं दिख रहा है तो थोड़ा इंतजार करिए और उसके बाद भी नहीं दिख रहा है तो संभव है कि आपके देश में अभी इसे रोल आउट नहीं किया गया है, वरना लोकेशन आईकॉन पर टैप करने के बाद आपको शेयर लाइव लोकेशन का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद आप अपनी लोकेशन अपने पसंदीदा व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं.

Read Also: Hero Xoom110: नए साल में बेहतरीन डिस्काउंट पर करे Hero Xoom110 की खरीदारी, पूरे ₹5000 की होगी बचत