Savings Rules : आज देश मे कई सारे लोग अपने पैसों का निवेश FD और म्यूचुअल फंड में करते है जिसके बाद उनको काफी रिटर्न मिलता है. लेकिन आपके पास इसमे निवेश करने के लिए समय पर होना काफी जरुरी होता है अगर आप निवेश करने की सोच रहे है और आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं बच रहे हैं.

तो आपके लिए इसमें निवेश करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे savings rules के बारें में बताने जा रहे है जिससे अगर आप अपनाते है तो गारंटी के साथ आपके पास पैसे बचना शुरु हो जाएंगे.

50-30-20 का savings rules :

पैसो की बचत करने के लिए कई सारे Rule है लेकिन आज हम आपको जिस नियम के बारें में बताने वाले है वह है 50-30-20 का Rule है अगर आप इसे अपनाते है तो आप पैसे तो बचा ही सकते है इसी के साथ ही अपने खर्चों को भी काफी अच्छे से पूरा कर सकते हैं.

कैसे करें 50-30-20 savings rules का पालन :

50-30-20 के savings rules के अनुसार हर महीने आपको अपनी सैलरी का 50-30-20 का रेश्यू निकालना होगा. जिसके हिसाब से आपको अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सों को अपने खर्चे के लिए निकालना होगा.

वही 20 प्रतिशत हिस्से तो इन्जोय करने के लिए निकालना होगा और बाकी बचे हुए 20 प्रतिशत को सेव करना होगा. इसमें से 10-10 प्रतिशत पैसे को निवेश में लगना होगा. जिसके बाद उनसे आपको एक बेहतरीन रिटर्न मिल सकता हैं.

उदाहरण से समझें :

मान लिजिए की आपकी सैलरी 30 हजार रुपये है और आप उसमें से 50 प्रतिशत खर्चे के लिए निकाल देते है तो अब भी आपके पास पूरे 15 हजार रुपये है. जिसमें से आप 30 प्रतिशत घूमने फिरने के लिए निकाल देते है तो अब आपके पास 6 हजार रुपये बचेंगे.

जिसमें से आप 3 हजार की sip कर सकते है और बचे हुए 3 हजार की fd करा सकते है जिससे आने वाले समय में आपको काफी ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा.

ये भी पढ़े :- 24 अप्रैल को लांच होगा OPPO A5 PRO 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और कमाल के फीचर्स