FMCG Product discount : FMCG (Fast-moving consumer goods) अब Retail Shoppers के लिए मुसीबत बन गया है और वह बर्बादी की कगार पर आ गए हैं। Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart द्वारा दिए जा रहे FMCG प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के चलते छोटे दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। अब ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने इसकी शिकायत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से की है और इन ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

FMCG Product discount : डीप डिस्काउंट और प्रिडेटरी प्राइसिंग का इस्तेमाल कर रहीं कंपनियां

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां FMCG प्रोडक्ट्स पर डीप डिस्काउंट और प्रिडेटरी प्राइसिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। इसका इस्तेमाल करके Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart की रणनीति छोटे Retailers को बाजार से बाहर करने की कोशिश है।

FMCG Product discount : 2 लाख किराना दुकानें बंद होने का दावा

FMCG प्रोडक्ट्स के चलते Retail Shoppers पर संकट मंडरा रहा है। ऑनलाइन कंपनियों द्वारा प्रोडक्ट्स पर दी जा रही Discount और Offers के चलते Shoppers की सेल तेजी से घट रही है और इसकी वजह से देश के 75-80 शहरों में करीब 2 लाख किराना स्टोर्स के बंद होने का दावा भी किया जा रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियां FMCG प्रोडक्ट्स सस्ता देती हैं तो धीरे-धीरे ग्राहक उस पर शिफ्ट होते जा रहे हैं।

FMCG Product discount : मिल रहा बंपर डिस्काउंट

क्विक कॉमर्स कंपनियों द्वारा FMCG प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे छोटे दुकानदारों की मुश्किल बढ़ गई है। जबरदस्त कंपटीशन बढ़ने का असर भी दुकानदारों पर पड़ रहा है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने मांग की है कि FMCG प्रोडक्ट्स पर एमआरपी पर 10% की छूट निर्धारित की जाए। सरकार से ऑनलाइन मार्केटप्लेस के लिए छूट संबंधी कड़े नियम लागू करने की मांग की गई है।

FMCG Product discount : 10 बिलियन डॉलर Sale

ग्राहक सस्ता सामान मिलने पर Quick Commerce की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। FMCG प्रोडक्ट्स का ही नतीजा है कि तेजी से Quick Commerce के जरिए हो रही Sale का आंकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। इसका आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2032 तक यह 75 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Flipkart Big Saving Days Sale: iPhone से लेकर Samsung Galaxy सीरीज खरीदने का है बेस्ट मौका, हजारों रूपए की होगी बचत