दोपहिया वाहन कंपनियों Bajaj Auto, Hero MotoCorp और Ola Electric Mobility के शेयर भरभराकर गिरते जा रहे हैं। बीते सोमवार को Auto Share में 6 फीसदी की बेतहाशा गिरावट के बाद यह अपने-अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। यही नहीं इन Auto Companies Share में अपने-अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से लेकर 40 फीसदी व 66 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई।
52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा Bajaj Auto Share
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Bajaj Auto Share इंट्रा-डे ट्रेड में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के चलते 52 सप्ताह के निचले स्तर पर 72,682.75 रूपए पर पहुंच गया। पिछले एक महीने के आंकड़े को देखें तो Bajaj Auto Share ने बाजार के मुकाबले कम प्रदर्शन किया और इसके शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
फरवरी में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में Bajaj Auto ने 14% की गिरावट दर्ज की, जो 1,46,138 यूनिट रही। इसके एक साल पहले Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में कुल 1,70,527 दोपहिया Vechiles की बिक्री की थी।
BSE पर 6% तक गिरा Ola Electric Mobility Share
Auto Share में आ रही रिकॉर्ड गिरावट के बीच Ola Electric Mobility Share पर नजर डालें तो इसने 53.71 के नए निचले स्तर को छुआ। भारी मात्रा के कारण इंट्रा-डे ट्रेड में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 6% तक गिर गया। सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट से Ola Electric Mobility Share 76 रूपए प्रति शेयर से 29% नीचे कारोबार कर रहा है।
स्थिति यह है कि 20 अगस्त 2024 को आए 157.53 रूपए के रिकॉर्ड गिरावट से भी ऊंचे स्तर से यह 66 प्रतिशत तक नीचे आ गया। बता दें कि Ola Electric भारत की अग्रणी EV निर्माता कंपनी है। यह बैटरी सेल सहित ईवी और उनके कंपोनेंट्स का निर्माण करने में विशेषज्ञता रखती है।
Hero MotoCorp की बिक्री में आई 17% की गिरावट
Hero MotoCorp Share भी अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 2% गिरकर 3,616.90 पर आ गया। Hero MotoCorp ने फरवरी महीने में अपनी कुल बिक्री में 17% की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की है।
अगर पिछले साल इसी समान अवधि को देखें तो तो यह 4,68,410 की तुलना में 3,88,068 यूनिट रही। फरवरी में कंपनी की घरेलू दोपहिया Vechiles की बिक्री में 20% की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,57,296 यूनिट पर रहा। हालांकि, इस महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात 33% बढ़ गया है।
यह भी पढ़ेंः-Apple Air Launch: एप्पल सीईओ टिम कुक ने लीक्स पर लगाया ब्रेक, इस हफ्ते लॉन्च करने की तैयारी