कई बार ऐसा होता है कि सरकार आम जन की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर नियम व कायदे बनाती है ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। लेकिन हम अपने अधिकार और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी न होने की वजह से कभी-कभी परेशानी में फंस जाते हैं।

कुछ ऐसे ही नियम सरकार ने Petrol Pump के लिए भी बना रखे हैं। जहां आपको न केवल ईंधन दिया जाता है बल्कि कई तरह की सुविधाएं भी जाती हैं। जिनका कोई शुल्क नहीं लिया जाता। ये सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है, अगर कोई भी इससे इनकार करता है तो आप उनके खिलाफ कंप्लेन भी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक जानकारी देने वाले हैं जिससे आप कभी भी Petrol Pump पर सुविधाएं ले सकें।

फर्स्ट एड बॉक्स

कई बार ऐसा होता है कि लंबे रास्ते पर पेट्रोल पंप के अलावा कोई अस्पताल या क्लीनिक नहीं होता अगर ऐसे में किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो Petrol Pump संचालकों की ये जिम्मेदारी है उन्हों फर्स्ट एड की सुविधा दें। इसमें बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, पट्टियां, दर्द निवारक दवाएं होती हैं।

इमरजेंसी कॉल सुविधा

Petrol Pump इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा भी आपको देता है। ताकि किसी भी समस्या में आप अपने जानन वालों को मदद मांग सकें। इतना ही नहीं आप मुफ्त में कॉल कर सकते हैं, खासकर उन स्थितियों में जब आप मदद नहीं मांग पा रहे हों।

Petrol Pump पर आग से बचाव के इंतजाम

अगर वाहन में आग लगने या अन्य आपातकाल के लिए पंप पर जरूरी उपकरण मौजूद रहते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा भी पंप पर मौजूद कर्मचारी ही मुहैया कराते हैं।

फ्री वॉशरूम और पीने का पानी

पेट्रोल पं पर आपको पीने योग्य पानी और वॉशरूम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह सेवा सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी है।

टायरों में मुफ़्त हवा

वाहन के टायरों में सही हवा का दबाव बनाए रखना बहुत ज़रूरी है। ज़्यादातर पेट्रोल पंप टायरों में मुफ़्त हवा भरने की सुविधा देते हैं। कई जगहों पर इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक एयर मशीन लगाई जाती हैं, जबकि कुछ जगहों पर कर्मचारी यह काम करते हैं। यह सेवा सभी के लिए मुफ़्त है।

यह भी पढ़ेंः-Yamaha India: 40 साल पूरे होने पर पेश की 10 साल की वारंटी, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा