OpenAI पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है और इसकी मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका के दिग्गज कारोबारी Elon Musk ने मुकदमा करने के बाद अब OpenAI पर अपनी नजरें गड़ा ली हैं और इसे खरीदने के लिए 97 अरब डॉलर का भारी-भरकम ऑफर दिया है।

OpenAI खरीदने के लिए सैम ऑल्टमैन को दिया ऑफर

बता दें कि एलन मस्क OpenAI की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्होंने काफी पहले इससे अपने रिश्ते तोड़ दिए थे। हालांकि, ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद अब वह OpenAI को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं। रिपोर्ट आ रही है कि मस्क ने OpenAI खरीदने के लिए इसके CEO सैम ऑल्टमैन को करीब 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। हालांकि, खबरों की मानें तो ऑल्टमैन ने OpenAI को बेचने से साफ इंकार कर दिया है।

OpenAI को नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने चाहते हैं Elon Musk

रिपोर्ट में जो चीजें सामने आई हैं, उसके मुताबिक मस्क और उनके इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने ऑफीशियली OpenAI के बोर्ड को ये प्रस्ताव दिया था कि वह उसे OpenAI बेच दे। हालांकि, खबर है कि सीईओ सैम ऑल्टमैन इसके लिए तैयार नहीं हैं। OpenAI को खरीदने के पीछे एलन मस्क की मंशा यह है कि वह इसे अपने हाथ में लेकर वापस नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाना चाहते हैं।

OpenAI CEO ने एक्स खरीदने के लिए दिया ऑफर

मस्क के वकील मार्क टोबरऑफ ने कहा कि अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं तो ऐसी टेक्नोलॉजी को छोड़ने के लिए चैरिटी को उचित मुआवजा दे। इसका जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि इसके लिए शुक्रिया लेकिन वह कंपनी नहीं बेचेंगे। ऑल्टमैन ने कहा कि OpenAI को बेचने के बजाय वह X को 9.74 अरब डॉलर में जरूर खरीदना चाहते हैं। एलन मस्क अब तक दो बार OpenAI पर केस कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow Airport पर दिन में नहीं उड़ेंगी Flights, 20 हजार यात्रियों को पैसा होगा Refund, जानिए क्यों