Lucknow Airport पर करीब साढ़े चार महीने (01 मार्च से 15 जुलाई) तक दिन के समय उड़ानों पर पूरी तरह रोक रहेगी। एयरपोर्ट पर सिर्फ रात के समय ही फ्लाइट्स लैंड और टेकऑफ कर सकेंगी। Lucknow Airport Authority ने यह बड़ा फैसला रनवे पर हो रही मरम्मत को लेकर उठाया है। इस फैसले से लाखों यात्री प्रभावित होंगे और दूसरे शहरों के एयरपोर्ट को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
Lucknow Airport Authority ने दी पूरी जानकारी
Airport Authority ने बताया कि Lucknow Airport के रनवे पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक काम चलेगा, ऐसे में एयरपोर्ट पर रात में ही फ्लाइट लैंड और टेक ऑफ करेंगी। इस वजह से करीब 80 से ज्यादा उड़ानें रोजाना प्रभावित होंगी और लाखों यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
करीब 20 हजार यात्रियों का पैसा भी रिफंड किया जाएगा, जो पहले ही इस अवधि के बीच अपना टिकट बुक करा चुके थे। DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से Lucknow Airport को सोमवार को ही उड़ान बंद करने की अनुमति मिली है। अनुमति मिलने के बाद अब एयरलाइंस की वेबसाइट पर मार्च माह में दिन के समय फ्लाइट भी शो नहीं हो रही हैं।
Lucknow Airport पर एयरलाइन ऑपरेट के विरोध पर रूका था काम
सूत्रों की मानें तो पिछले साल अक्टूबर महीने में ही रनवे की मरम्मत का प्रस्ताव Lucknow Airport Authority द्वारा बनाया गया था। हालांकि, उस समय काम को इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि एयरलाइन ऑपरेटर इसके विरोध में आ गए थे। ऑपरेटर्स का कहना था कि दिन के समय उड़ान रोकने से भारी नुकसान होगा क्योंकि अधिकतर महत्वपूर्ण उड़ानें दिन के समय में ही होती हैं।
Lucknow Airport बंद होने से कानपुर को मिलेगा बड़ा फायदा
Lucknow Airport पर दिन के समय उड़ान बंद होने का सबसे बड़ा फायदा Kanpur Airport को मिलने वाला है। मेंटीनेंस की वजह से Lucknow Airport पर उड़ान बंद रहेगी तो कई उड़ानें निरस्त भी की जा सकती है। इसका सीधा फायदा Kanpur Airport को मिलने वाला है। यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधा के लिए इस एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। उड़ानों की संख्या अधिक होने से किराए में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः-स्टील और एल्युमिनियम पर ट्रंप ने लगाया Tariff, India पर होगा ये बड़ा असर