भारतीय बाजार में Electric Car Tesla की एंट्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इसके मालिक Elon Musk की मुश्किलें भी खत्म नहीं हो रही है। अभी तक टेस्ला की लॉन्चिंग को लेकर खबरें हवा में तैर रही थीं लेकिन अब खबर आ रही है कि टेस्ला के इंडिया हेड प्रशांत मेनन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे Tesla की मुश्किलें जाहिर तौर पर बढ़ने वाली हैं।
Tesla की डीलरशिप को दिया जा रहा अंतिम रूप
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो Tesla के इंडिया हेड प्रशांत मेनन ने एलन मस्क से हाथ छिटक लिया है और यह ऐसे समय हुआ है, जब Electric Car Tesla की डीलरशिप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारत के दिल्ली और मुंबई शहरों में इसके शोरूम के ओपेन होने की चर्चा है। रिपोर्ट्स में यह बातें सामने आई हैं कि प्रशांत मेनन ने निजी कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है लेकिन अभी तक इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
9 सालों से कर रहे थे काम
Electric Car Tesla के साथ प्रशांत मेनन पिछले 9 सालों से काम कर रहे थे और 4 साल से अधिक समय से वह टेस्ला इंडिया बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर चुके हैं। साल 2021 में भारत के पुणे शहर में उन्होंने टेस्ला के इंडिया ऑफिस की शुरूआत भी की थी।
मेनन ने वेंकटरंगम श्रीराम के हटने के बाद टेस्ला इंडिया हेड के पद को संभाला था। इससे पहले वह अमेरिका में टेस्ला के डायरेक्टर एडवाइजरी ऑफ कास्ट, प्रोसेस और रेगुलेटरी मेजर्स के पद पर भी काम कर चुके हैं। इंडिया हेड के तौर पर वह काफी अच्छा काम कर रहे थे लेकिन उनके इस्तीफे से टेस्ला को करारा झटका लगा है।
चीन बेस्ड टीमें संभालेंगी ऑपरेशन की जिम्मेदारी
टेस्ला कंपनी के इंडिया हेड प्रशांत मेनन के इस्तीफ के बाद उनकी जगह कौन लेगा, इसको लेकर काफी जोरों से चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने उनके इस्तीफे व नए दावेदार की घोषणा को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
कहा जा रहा है कि जब तक इंडिया में नए टेस्ला हेड का चयन नहीं हो जाता है, तब तक भारत में टेस्ला ऑपरेशन्स की पूरी जिम्मेदारी चीन में बेस्ट टीमें ही करती रहेंगी। हालांकि, भारत में ग्रैंड लॉन्चिंग की तैयारी में लगी टेस्ला कंपनी जल्द ही नए नाम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Tata Tiago EV : लाखों रूपए की बचत का है शानदार मौका