अमेरिका के दिग्गज कारोबारी, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk 14वीं पर पिता बने हैं। Neuralink की कार्यकारी और उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) ने एक बेटे को जन्म दिया है। खुद शिवान जिलिस (Shivon Zilis) ने X पर इस खबर को शेयर किया। बता दें कि दिग्गज कारोबारी Elon Musk और शिवॉन जिलिस की जोड़ी से यह चौथा बच्चा है।

शिवॉन जिलिस ने X पर जानिए क्या कुछ कहा

Elon Musk की पार्टनर शिवॉन जिलिस ने अपने X Account पर लिखा कि मस्क से चर्चा के बाद हमने यह सोचा कि खूबसूरत अर्काडिया के जन्मदिन के अवसर पर अपने बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी सभी को बताना काफी बेहतर रहेगा। Shivon Zilis ने आगे लिखा कि वह जबरदस्त ताकतवर है लेकिन दिल से बेहद दयालु है। हम उसे बहुत प्यार करते हैं।

Elon Musk के हैं कुल 14 बच्चे

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk के कुल 14 बच्चे हैं, जो कि अलग-अलग रिश्तों से हुए हैं। एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं। जिसमें जुड़वा बच्चे विवियन और ग्रिफिन और तीन ट्रिपलेटस काई, सैक्स और डेमियन है। हालांकि, जस्टिन विल्सन से जन्मा उनका पहला बेटा नेवादा एलेक्जेंडर की केवल 10 सप्ताह की उम्र में मौत हो गई थी।

इसके अलावा Elon Musk और म्यूजीशियन ग्राइम्स के तीन बच्चे हैं। उनके नाम एक्स, टेक्नो मैकेनिकस और बेटी एग्जा डार्क साइडराएल है। न्यूरालिंक कंपनी में काम कर रहीं शिवॉन जिलिस से अब तक उनके चार बच्चे हो चुके हैं। पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री Narendra Modi अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब Elon Musk ने शिवॉन जिलिस के साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

बड़ी फैमिली के समर्थक हैं Elon Musk

अमेरिकी कारोबारी Elon Musk बड़ी फैमिली (Big Family) के समर्थक माने जाते हैं। वह काफी लंबे समय से गिरती जन्म दर और जनसंख्या संकट को लेकर चिंता जताते रहते हैं। Elon Musk का कहना है कि समाज में बड़े परिवारों का होना भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। कुछ रिपोर्ट्स तो यह भी कहती हैं कि Elon Musk ने अपने कुछ दोस्तों और परिचितों को Sperm डोनेट करने की पेशकश तक की है।

यह भी पढ़ेंः-Spam Fighting Shield: फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, Google के सभी प्रोडक्ट्स में होगा रोलआउट