ग्राहकों के साथ तेजी से बढ़ रहे Scam पर रोक लगाने के लिए गूगल Spam Fighting Shield Feature लाने की बड़ी तैयारी में है। सबसे खास बात यह है कि Google इसे अपने सभी प्रोडक्ट्स में रोलआउट करने पर काम कर रहा है। इस दमदार फीचर से अब फर्जीवाड़े यानी Spam पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। दरअसल, Google पर स्पैम को लेकर काफी प्रेशर बना हुआ था।

एंड्रायड अथॉरिटी ने Spam Fighting Shield Feature को किया स्पॉट

गूगल के Spam Fighting Shield Feature को Android Authority ने स्पॉट किया है। बताया जा रहा है कि Spam Fighting Shield Feature ईमेल कंपनी के ऑटो सिस्टम का पार्ट होगा। यह शानदार फीचर उन स्क्रीन्स या एप्लीकेशन्स पर एक Shield की तरह काम करेगा, जहां पर आपके Save Password और Use Name पर ऑटोफिल डिटेल पॉपअप होता है।

सीधे शब्दों में समझें तो आप जब कभी ओटीपी (OTP) मंगवाते हैं तो ओटीपी को एंटर करने के लिए ऑटोमेटिक सजेशन आपको दिखाई देता है। Spam Fighting Shield Feature आने के बाद आपको Use Shield E-mail का ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा।

लाइव नहीं हुआ है Spam Fighting Shield Feature

अभी तक Spam Fighting Shield Feature को लेकर रिपोर्ट लीक हुई है, अभी यह फीचर काम नहीं कर रहा है। अभी इस फीचर को live नहीं किया गया है इसलिए इस पर Tap करने पर कुछ दिखाई नहीं देगा। हालांकि, खबरों पर गौर करें तो Spam Fighting Shield Feature पर Google पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और लोगों को Spam से राहत मिलने वाली है।

डेटा ब्रीच से बचाएगा Spam Fighting Shield Feature

गूगल का नया Spam Fighting Shield Feature आने के बाद नए एड्रेस पर मिलने वाला कोई E-mail आपके मेन एड्रेस पर ऑटो फॉरवर्ड हो जाएगा। यह पूरी तरह Private रहेगा और आप किसी भी खराब Spam से बचने के लिए किसी भी प्वाइंट पर Forwarding को पूरी तरह रोक सकते हैं।

यही नही Spam Fighting Shield Feature की वजह से Applications आपको अलग-अलग सर्विसेज पर track नहीं कर पाएंगी। Google का यह फीचर आपको डेटा ब्रीच से भी बचाएगा क्योंकि आप अपना प्राइमरी ईमेल नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-MWC 2025: कब होगा आयोजित, कैसे हो सकते हैं शामिल, जानिए पूरी Detail