किफायती और कम खर्च वाली Electric Scooters को लोग तेजी से खरीद रहे हैं। Automobile Companies तेजी से भारतीय बाजार में Electric Scooter से लेकर कार तक के नए-नए वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं और भारत सरकार भी Subsidy से लेकर तमाम तरीकों से लोगों को EV को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

हालांकि, अभी भी कुछ मामलों में ईवी को लेकर लोग आशंकित है इसलिए इसकी बिक्री कंपनियों की उम्मीदों की अपेक्षा कम हो रही है। गर्मी के मौसम में Electric Scooter को लेकर आप कुछ ज्यादा सतर्कता बरतनी होती है। अगर आपने कुछ मामलों में लापरवाही की तो आपका Electric Scooter ब्लास्ट हो सकता है और आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में Safety Tips बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आपको गर्मी के मौसम में Electric Scooter को लेकर क्या-क्या जरूरी बातें ध्यान रखनी है।

Electric Scooter कंपनियों के सभी सुझावों का करें पालन

सबसे पहली बात यह ध्यान रखें कि Scooter को लेकर कंपनी द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनका सही तरीके से पालन करें। Manual में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अगर आप इनका सही तरीके से पालन करते हैं तो गर्मी के मौसम में अपने Scooter को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं।

वजन रखने से बचें

Scooter का इस्तेमाल आप अपने आने-जाने के लिए ही करें, तो ज्यादा बेहतर होगा। गर्मी के मौसम में इस पर ज्यादा वजन न डालें क्योंकि क्षमता से अधिक वजन बढ़ने पर इसकी Battery पर दबाव पड़ सकता है और वह जल्दी गर्म हो सकती है। बैटरी ज्यादा गर्म होने से कोई अनहोनी घट सकती है।

नियमित रूप से करवाएं जांच

अगर आपके पास Scooter है तो आप गर्मी के पीक पर पहुंचने से पहले ही उसे अच्छी तरीके से जांच-परख लें और किसी भी मौसम में उसकी नियमित जांच कराते रहें। गर्मी के मौसम में Scooter के Battery, Wiring जैसी अन्य महत्वपूर्ण चीजों की जांच जरूर करा लें।

कंपनी के ही Charger का करें इस्तेमाल

सबसे मुख्य बात यह ध्यान रखें कि कंपनी द्वारा दिए गए Charger से ही अपने Scooter को चार्ज करें। किसी भी लोकल या खराब का चार्जर का इस्तेमाल कतई न करें। खराब वायरिंग या लूज कनेक्शन वाले Socket में Scooter को चार्ज करने से बिल्कुल बचें। अगर चार्जिंग के समय कोई गंध आती है तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें। बैटरी को कभी भी ज्यादा गर्म न होने दें।

यह भी पढ़ेंः-बिना मैकेनिक ऐसे ठीक कर सकते हैं Tyre Puncture, लंबे सफर का मजा नहीं होगा किरकिरा

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।