आप अगर लंबे सफर पर कहीं जा रहे हैं और कार का Tyre Puncture होने पर मैकेनिक न मिले तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी Tips बताने वाले हैं, जिसके जरिए अपने कार के Tyre Puncture को खुद ही ठीक कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके पैसे की बचत होगी बल्कि आपके सफर का मजा भी खराब नहीं होगा।
Tyre Puncture होने पर करें ये काम
अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं और अचानक आपके कार का Tyre Puncture हो जाता है तो सबसे पहले अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे लगाना है। इसके लिए आप Car को धक्का भी मार सकते हैं। अगर आपके कार में Tubeless Tyre है तो आप स्टेपनी लगाकर अपने कार के टायर को धीरे-धीरे घुमाएं। इस तरह आप Air Leak की जांच करें और कहां से यह आ रही है, उसको कन्फर्म करें। ज्यादातर Tyre कील लगने से ही पंक्चर होते हैं तो इसे पता लगाने के लिए आप साबुन के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दो चीजें जरूर रखें साथ
अगर आपने Tyre Puncture वाली जगह पहचान ली है तो पानी और साबुन से पंक्चर वाले स्थान को साफ कर लें। आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें Puncture Repair Kit और Air Inflector शामिल है। अगर कील दिखाई दे रही है तो उसे प्लायर की मदद से निकाल दें। इसके बाद रीमर से पंचर के छेद को रीम करें।
इससे Puncture वाली जगह चौड़ी और चिकनी हो जाएगी। इसके बाद रबर सीमेंट को Puncture वाले छेद और प्लग दोनों पर लगा दें। इसके बाद पंक्चर रिपेयर स्ट्रिप को छेद में डालकर इसे तेजी से प्रेश करें। हालांकि, यह काम करते समय ध्यान रखें कि प्लग टायर की सतह के साथ समतल रहे।
फॉलो करें ये आसान Tips
टायर पर चिपके Extra Strip को काट दें और फिर इसे कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से फिक्स हो जाए तो फिर टायर एयर इन्फ्लेटर का प्रयोग करें। यह जरूर ध्यान रखें कि कार के लिए हवा का जो Pressure तय किया गया है, उतनी ही हवा टायर में भरें। अगर आपने Tyre में हवा कम या ज्यादा भर दी, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपके पास टायर प्रेशर गेज है और Pressure Level को चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-गर्मी में Cool Driving के लिए कार में दुरूस्त कर ले ये चीजें, सफर में कभी नहीं होंगे परेशान