Tata 5 Star Electric Car : भारत देश में जब भी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों की बात आती है तो उसमें एक नाम बड़ा नाम टाटा मोटर्स का भी आता हैं. भारतीय बाजार में टाटा कंपनी ने कई सारी कमाल की कारों को पेश किया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं.

भारतीय बाजार में टाटा की कई Electric Car को भी पेश किया हैं. जो की काफी शानदार हैं. अगर आप भी इस समय या फिर इस साल एक नई Electric Car लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको 5 बेहतरीन 5 स्टार कार के बारें में बताने वाले जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं.

Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार :

Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार :

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने कार हैं. इस कार को कंपनी ने बीते साल लांच किया था इस कार में आपको 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. अगर आप एक बजट सेफ्टी कार लेना चाहते है तो यह आप के लिए एक कमाल का विकल्प हो सकती है इसी कीमत की बात करें तो आप इसे 11 लाख 33 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत देखकर अपने घर ला सकते हैं.

Tata Nexon :

Tata Nexon

टाट नेक्सान इलेक्ट्रिक कार को भी टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार रेटिंग दी गई है यह कार भी आपके लिए एक बजट का हो सकती हैं. टाटा नेक्सान इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो आप इसे केवल 9 लाख 11 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत देखकर घर ला सकते हैं.

Tata Punch इलेक्ट्रिक कार :

Tata Punch

टाटा कंपनी की टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है इस कार में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स भी देती हैं. NCAP ने इस कार की टेस्टिंग के दौरान इसको 5 स्टार की रेटिंग दी है इस कार की एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो वह 10 लाख 51 हजार रुपय से शुरु हो जाती हैं.

Tata Safari EV :

Tata Safari

टाटा साफारी एक तगड़े लुक के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार है इस कार में ग्राहक को कई तरह के एडवांस फीचर भी देखने को मिल जाते हैं. इस कार की एक्स शोरुम कीमत की बात करें को वह 18 लाख 3 हजार रुपये से शुरु हो जाती हैं. NCAP टेस्टिंग में इस कार को भी 5 स्टार रेटिंग मिली हैं.

Tata Harrier EV :

Tata Harrier

Tata Harrier EV कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 17 लाख 44 हजार रुपये है इस कार में आपको कई बेहरीन फीचर मिल जाते है. इस कार को भी NCAP 5 स्टार कार रेटिंग मिली हैं.

ये भी पढ़े :- भारतीय बाजार में जल्द लांच होगी Maruti Suzuki की E-Vitara इलेक्ट्रिक कार, जानें की कीमत और फीचर्स