Earphone and Headphones Side Effects: वर्तमान समय में Headphone का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। घंटों Headphone यूज करने वाले Users को स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेताते रहते हैं लेकिन अब Health Ministry ने इसके अधिक इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि Earphone & Headphone को लेकर Health Ministry की क्या रिपोर्ट है और मंत्रालय ने किस खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है।

Earphone and Headphones Side Effects: खो सकते हैं सुनने की शक्ति

Health Ministry ने Earphone and Headphones के लगातार इस्तेमाल को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि Earphone & Headphone से लगातार म्यूजिक सुनने से कानों की क्षति हो रही है। इससे सुनने की समस्या पैदा हो सकती है। Report में कहा गया है कि घंटों Earphone & Headphone के इस्तेमाल से आपको सुनाई देना बिल्कुल बंद हो सकता है यानी कि आप बहरे हो सकते हैं। ऐसे में Health Ministry की चेतावनी को नजरंदाज बिल्कुल न करें।

Earphone and Headphones Side Effects: Loud Music Exposure की हो जाती है आदत

Health Ministry के डायरेक्टर जनरल डॉ. अतुल गोयल के मुताबिक, हाल ही में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि Earphone & Headphone के लगातार इस्तेमाल से हमें Loud Music Exposure की आदत हो जाती है। इसकी वजह से हम हमेशा बाहर की आवाजों को तेज Volume में सुनते हैं।

यही नहीं जब Users के सुनने की क्षमता कम होने लगती है तो वह Earphone से कुछ सुनने के लिए उसके Volume को और भी बढ़ा देते हैं। Headphone के लगातार और ज्यादा इस्तेमाल से यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जाती है और फिर यह खतरनाक रूप ले लेती है। अगर कोई यूजर से 2 घंटे से अधिक लगातर Earphone & Headphone पर गाने सुन रहा है तो उसे सुनने की समस्या हो सकती है।

Earphone and Headphones Side Effects: इन लोगों को सबसे ज्यादा Risk

Health Ministry ने अध्ययन के बाद जारी की गई रिपोर्ट में कहा है कि Earphone & Headphone का इस्तेमाल घंटों करने वाले युवाओं को इससे ज्यादा नुकसान हो रहा है। अक्सर युवा Binge Watching और Gaming में घंटों समय बिता रहे हैं। यही नही अब अक्सर बच्चे भी Video Games को खेलने के लिए Headphone का यूज कर रहे है।

ऐसे में Earphone & Headphone के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं के साथ ही बच्चे भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। Hearing Loss के साथ ही न्यूरो प्रॉब्लम, तनाव और फोकस, लर्निंग एंड मेमोरी पॉवर में भी कमी आ सकती है।

यह भी पढे़ंः-नया AI मॉडल Hanyuan Turbo S हुआ लॉन्च, तेजी के मामले में DeepSeek को मिलेगी कड़ी टक्कर