Whatsapp Fraud: आज के समय में हर कोई व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करता है जो लोगों से संपर्क करने का एक बहुत ही आसान साधन है, लेकिन अगर आप यहां पर एक छोटी सी गलती भी करते हैं तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है और इसका एक्सेस आसानी से हैकर्स को मिल सकता है.

मौजूदा समय में देखा जाए तो इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए 180 देश में 2.78 अब यूजर्स व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह अब साइबर फ्रॉड का एक जरिया बनता जा रहा है, जहां कम जानकारी होने की वजह से कई लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं और उनका अकाउंट हैकर्स के हाथों चला जाता है.

Whatsapp पर इस तरह रहे सावधान

व्हाट्सएप (Whatsapp) पर इस वक्त देखा जा रहा है कि कई यूजर्स हैकर्स के बहकावे में आकर अपना पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड दे रहे हैं जिस कारण हैकर्स को उनके अकाउंट का एक्सेस आसानी से मिल जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी हैकर्स से सावधान रहना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर सेटिंग्स में जाकर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर सकते हैं.

इसे ऑन करने के बाद यदि हैकर्स को आपका पासवर्ड पता भी चल गया तो वह लॉग इन नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसमे पिन या ओटीपी चाहिए होगा. इस तरह से आप अपना व्हाट्सएप हमेशा सेक्योर रख सकते हैं और इस तरह की फ्रॉड गिरी से बच सकते हैं.

रहना होगा जागरूक

आज के समय में कई गांव कस्बे के लोगों द्वारा भी व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल तेजी से किया जा रहा है, जिन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. यही वजह है कि वह लोगों की बातों में आ जाते हैं और फ्रॉड करने वाले लोगों को उनके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है. यही वजह है कि लगातार व्हाट्सएप (Whatsapp) द्वारा इसे लेकर यूजर्स को जागरुक भी किया जा रहा है.

ALSO READ:इस Business से हर महीने होगी लाखों की कमाई, एक बार निवेश के बाद बस कुर्सी पर बैठकर होगी पैसो की बरसात