महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते हुए देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। फडणवीस पहले भी 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं और पिछली एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। छठी बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले फडणवीस ने राजनीति के साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती से संभाला है।
फडणवीस और उनके परिवार की संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। 2023-24 के उनके टैक्स रिटर्न के अनुसार, उनकी वार्षिक आय 79,30,402 रुपये रही, जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी।
फडणवीस के नाम पर 56 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के पास करीब 6.97 करोड़ रुपये की संपत्ति और बेटी के नाम पर 10.22 लाख रुपये की चल संपत्ति है। परिवार के पास सोने के आभूषण भी हैं, जिनमें फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना (32.85 लाख रुपये) और उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना (65.70 लाख रुपये) शामिल है।
निवेश और अचल संपत्तियां
फडणवीस ने एनएसएस, डाक बचत और बीमा योजनाओं में लगभग 20.70 लाख रुपये का निवेश किया है, जबकि उनकी पत्नी ने म्यूचुअल फंड, बांड और डिबेंचर में 5.62 करोड़ रुपये लगाए हैं। अचल संपत्तियों में देवेंद्र फडणवीस के पास 4.68 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि और नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन शामिल हैं। उनकी पत्नी के नाम पर 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है।
देवेंद्र फडणवीस के पास गाड़ियां नहीं, पर कर्ज भी नहीं
दिलचस्प बात यह है कि फडणवीस और उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन नहीं है। हालांकि, फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62 लाख रुपये का ऋण लिया है। उनके ऊपर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का कोई अन्य कर्ज बकाया नहीं है।
Also Read : Youtube New Rule: यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर से भी कर सकते हैं कमाई, जाने किस तरह रिव्यू होता है चैनल