अगर आप Delhi में रहते हैं और आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और आप अपने मोबाइल में Application को डाउनलोड कर वहीं से टिकट बुक कर पाएंगे। आप कहीं भी रहें, आपका टिकट आराम से बुक हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ साझेदारी की है, जिसके जरिए अब यात्री अपने मोबाइल में ऐप्स को Download कर टिकट बुक कर पाएंगे।

X पर दी जानकारी

Social Media X पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से लिखा है कि हमारा ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONDC के साथ समझौता हुआ है। इसके जरिए अब लोग 10 एप्लीकेशन्स के जरिए Delhi Metro के टिकट बुक कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्रियों को अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने या फिर अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जानिए किन ऐप्स से खरीद पाएंगे Delhi Metro का टिकट

Delhi Metro टिकट खरीदने के लिए अब आपको कहीं पर भी लंबी लाइन में नहीं लगना है बल्कि कुछ जरूरी एप्लीकेशन्स के जरिए आप कहीं भी रहकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। लिस्ट में Chartr,NammaYatri,OneTicket, Rapido, Redbu, Tummoc, EaseMyTrip,Google Maps, Highway Delite, Miles & Kilometres और Yatri Railways शामिल हैं।

ये भी होगा फायदा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस इंटीग्रेटेड सिस्टम को सिक्वेलस्ट्रिंग एआई द्वारा तैयार किया गया है, जो कि सिंगल पॉइंट टेक इंटरफेस के जरिरए पुरा हुआ है। इसके जरिए कई App के माध्यम से Delhi Metro टिकटिंग का इंटीग्रेशन आसान हो गया है। इन ऐप्स में टूर प्लानर, राइड हेलिंग सर्विस और ट्रैवल पोर्टल शामिल हैं।

सबसे खास बात यह है कि यह यात्रियों को रियल टाइम बेनिफिट प्रदान करने वाला है। चाहे यात्री शहर के अंदर यात्रा कर रहे हों या शहर के बाहर, वह आसानी से दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर पर रैपिडो बुक करके कहीं से दिल्ली मेट्रो पकड़ने के लिए पहुंच रहे हैं तो अब आप उसी ऐप के जरिए आप अपने Delhi Metro टिकट को भी बुक कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके समय की बचत होगी बल्कि आपका इधर-उधर भटकना भी नही पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-Grok AI controversial responses : xAI ने माना 'अनाधिकारिक बदलाव' बना वजह