Dairy Loan: भारत एक ऐसा देश है जहां कृषि के साथ-साथ डेयरी बिज़नेस भी काफी तेजी से फल- फूल रहा है और आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो इस बिजनेस को करने की सोच रहे हैं. यही वजह है कि सरकार की तरफ से आपको इसमें कई तरह की सुविधा और ऋण भी उपलब्ध कराई जाती है.
सरकार इस रूप में आपकी मदद करने के लिए डेयरी फार्मिंग लोन योजना (Dairy Loan) लेकर आ चुकी है, जिसमें आपको 40 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आपका आर्थिक बोझ कम होता है और आप डेयरी फार्म बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं.
Dairy Loan: सरकार देगी ये सहायता
आपको सरकार की तरफ से गाय- भैंस खरीदने, दूध उत्पादन की तकनीकी सुधार, चारा का इंतजाम और अन्य तरह के उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय रूप से सहायता देती है. अगर आप व्यक्तिगत रूप से ये ऋण लेते हैं तो 5 लाख का लोन सरकार देती है लेकिन अगर आप ग्रुप में ऋण लेते हैं तो 10 से 40 लाख रुपए का ऋण सरकार द्वारा आपको उपलब्ध कराया जाता है.
आपको यहां (Dairy Loan) पर दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पहचान प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. इस बात का ध्यान रखें कि आपको यहां पर 10 से 12% का ब्याज देना होता है हालांकि अलग-अलग बैंकों के ब्याज दर अलग हो सकते हैं जिसकी अवधि 5 से 7 साल की होती है.
इस तरह करें आवेदन
अगर आप पशुपालन के लिए लोन (Dairy Loan) चाहते हैं तो आपको नाबार्ड की वेबसाइट या किसी नाबार्ड प्रायोजित बैंक से आवेदन पत्र हासिल करना होगा और इसे संबंधित बैंक में जमा करना होगा. अगर लोन की राशि बड़ी है तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होती है.
आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही आपको सरकार द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है. भारतीय स्टेट बैंक से इसके लिए ₹60000 से लेकर ₹200000 तक का लोन मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप गाय, भैंस, बकरी और अन्य पालतू या दुधारू पशुओं के लिए कर सकते हैं. हालांकि लोन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि पशु की संख्या कितनी है.
Read Also: Loan Mafi Scheme: सरकार ने किसानों का माफ किया लोन, चेक करें कहीं आपका नाम तो नहीं