गर्मियों के समय में कार से Driving करना काफी मुश्किल होता है और लोग Long Drive को लेकर थोड़ा सतर्क रहते हैं। हालांकि, अगर अपने कार के Engine से लेकर Tyres तक की एक्स्ट्रा केयर करते हैं तो आपको किसी भी तरीके से टेंशन लेने की जरूरत नही होगी। गर्मी के मौसम में Cool Driving के लिए Car में क्या-क्या चीजें दुरूस्त रखनी चाहिए, इसको लेकर हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो यह आपके सफर को काफी सुहावना बना देंगे।
Cool Driving के लिए AC का रखें खास ख्याल
चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए ही लोग चारपहिया वाहनों की सवारी करते हैं लेकिन अगर गर्मी के दौरान आपके कार की AC सही तरीके से नहीं चल रही है तो Driving का मजा किरकिरा हो सकता है। सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कार की AC ठीक तरीके से काम कर रही है या नही। अगर एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो अपने Gas या Filter की जांच जरूर करा लें।
Window Shades और Sunroof का करें इस्तेमाल
गर्मियों के मौमस में Driving के दौरान कार के भीतर का तापमान काफी बढ़ जाता है और एसी भी फीका लगने लगता है। अगर आप Window Shades का प्रयोग करते हैं तो सूरज की किरणें सीधे कार के अंदर नहीं आ पांएगी। यदि आपके पास Sunroof वेरिएंट वाली कार है तो सीधी धूप पड़ने पर कर्टेन को हटा दें।
दोपहर के समय Driving करने से बचें
अगर आप गर्मी के मौसम में Drive का मजा खराब नहीं करना चाहते हैं तो दोपहर के समय में ड्राइविंग करने से बचें। अगर जरूरी न हो तो सुबह और शाम के समय में ही ड्राइविंग करें, इससे आपकी कार ज्यादा Heat भी नहीं होगी और Tyres पर भी ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा।
Car छांव में करें पार्क
तेज धूप में अपनी Car को हरसंभव छांव में ही पार्क करें। इससे आपकी कार का Interior ज्यादा गर्म नहीं होगा और अगर आप अंदर बैठे हैं तो अनइजी भी फील नहीं होगा। दिन के समय ड्राइविंग करते समय UV प्रोटेक्शन वाले सनग्लालेस का प्रयोग कर सकते हैं। इसे Cool Driving का मजा बढ़ेगा
Cool Driving के लिए Breaks और Engine Oil को करें चेक
गर्मी के समय कार के Engine का तापमान तेजी से बढ़ता है, ऐसे में आप Engine Oil और Breaks की नियमित तौर पर जांच करते रहें। यह जरूर सुनिश्चित करें कि Engine Oil की मात्रा सही हो और कूलेंट सिस्टम भी सही तरीके से काम कर रहा हो। अगर इन तरीकों को आप अपनाते हैं तो गर्मी के मौसम में भी Cool Driving का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Compact SUVs in India : सेफ्टी से लेकर हाईब्रिड इंजन और दमदार माइलेज के साथ पेश होंगी ये कारें