चीन की सड़कों पर AI Robot Police की एंट्री हो चुकी है, जो कि DeepSeek के एडवांस लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है। अपने यूजर्स को कम पैसे में एडवांस फीचर्स देने के बाद अब DeepSeek ने AI Robot Police में अहम भूमिका निभाकर ऐसा कीर्तिमान रचा है, जिसमें Meta और Apple काफी पीछे छूट गए हैं।
AI को लेकर पूरी दुनिया के देशों में होड़ मची हुई है। AI Robot Police को उतार कर चीन ने हर किसी को चौंका दिया है। Apple और Meta इस फील्ड में अभी काम करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को इसमें कुछ हद तक सफलता मिली है लेकिन चीन इस मामले में काफी एडवांस हो चुका है।
AI Robot Police डीपसीक के मॉडल पर करता है काम
पिछले दिनों लॉन्च किए गए चाइनीज एआई मॉडल DeepSeek के एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर यह AI Robot Police काम करता है। चीन के ग्वांगडोंग प्रोविंस के शेन्जेन में AI Robot तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। शेन्जेन के नानशान जिले में एआई रोबोट कम्युनिटी वर्कर और पुलिस ऑफिसर के रूप में काम कर रहा है।
पहले जहां DeepSeek ने अपने यूजर्स को किफायती दाम पर एडवांस फीचर्स मुहैया कराया था, जिससे यह थोड़े ही समय में काफी पॉपुलर हो गया था। अब AI Robot Police में DeepSeek के लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल होने से इसकी मांग और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
जानिए क्या है AI Robot Police में खास
AI Robot Police का इस्तेमाल फूटियन जिले में एडमिनिस्ट्रेटिव गवर्नेंस और पब्लिक सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर AI Robot Police का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें 1.38 मीटर लंबा हृयूमनाइड रोबोट पुलिस अधिकारी से हाथ मिलाता और लोगों की तरफ हाथ हिलाकर हाय करता हुआ नजर आ रहा है। AI Robot Police को लेकर अब पूरी दुनिया में चर्चा छिड़ गई है।
रियल वर्ल्ड के हिसाब से तैयार हुआ है AI Robot Police
चीन में जिस AI Robot Police को सड़क पर उतारा गया है, उसका निर्माण शेन्जेन इंजन एआई रोबोटिक टेक्नोलॉजी कंपनी ने किया है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन की मानें तो ऐसे तीन हृयूमनाइड रोबोट्स को लॉन्च किया गया है। इसका जो लेटेस्ट वर्जन है, उसका नाम PM01 रखा गया है और यह रियल वर्ल्ड में काम करने के हिसाब से तैयार किया गया है।
AI Robot Police 1.38 मीटर लंबा और 40 किलोग्राम वजनी है। ये 24 डिग्री ऑफ फ्रीडम फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से यह दो मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड पकड़ सकता है। इसके अलावा AI Robot Police की कमर पर 320 डिग्री का रोटेशनल मोटर भी लगा है, जो इसे कई तरह के Movement करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ेंः- HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन में मिल रहे ये खास फीच