ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इस हैंडसेट की सबसे खास बात यह है कि ट्रिपल फोल्डिंग के साथ इसमें 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन ऑफर की जा रही है। रेजिस्टेंस के लिए फोन में IPX8 रेटिंग होने के साथ 12 मेगापिक्सल (MP) पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर सहित 50 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा।
इसके साथ ही इसमें तमाम पावरफुल फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। हालांकि, अभी तक यह फोन इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसको लेकर ऐलान कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस फोन के Specifications के बारे में सब कुछ।
HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN फीचर्स
इस डिवाइस में आपको 10.2 इंच फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो कि एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच स्क्रीन और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच स्क्रीन बन जाती है। स्मार्टफोन की स्क्रीन को 90Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,440 Hz डिमिंग रेट और 382ppi पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट मिलता है। जानकारी के मुताबिक, HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN ट्रिपल में किरिन 9010 Soc प्रोससर मिलता है।
16GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ आ रहा स्मार्टफोन
स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 16GB रैम और 1 TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जो कि आपको काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है। HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN में 5,600mAH की बैट्री 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग मिलने का दावा किया गया है।
सिक्योरिटी फीचर्स को टाइट रखने के लिए इसमें साइड माउंटेडर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 MP का मेन सेंसर और 12 MP का अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 12 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा इसमें मिलता है।
HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN प्राइस
16GB+1TB RAM के साथ इस फोन की कीमत करीब 3,07,800 रूपए रखी गई है। इसे अभी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही खरीदा जा सकता है। आने वाले 25 फरवरी से इसकी डिलीवरी शुरू होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-Mobile Phone Export में भारत बनेगा महाशक्ति, ICEA की रिपोर्ट ने दे दी झलक