Child Car Safety Harness: सड़क पर कार से सफर हमेशा रिस्की होता है और अचानक Accident होने की संभावना भी बनी रहती है, ऐसे में आपके कार में Safety Accessories का होना बेहद जरूरी होता है। खासकर फैमिली के साथ सफर करने के दौरान Childrens की सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होती है। हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए आपको अपनी कार में कौन सा सेफ्टी एसेसरीज लगवाना बेहद जरूरी है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए कारगर है ये एसेसरीज

हम बात कर रहे हैं Child Car Safety Harness चाइल्ड कार सेफ्टी हार्नेस की, जो कि कार में सफर के दौरान बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बेहद कारगर उपकरण माना जाता है। यह उपकरण अचानक होने वाली Accident होने के समय आपके बच्चों को चोटिल होने से बचाता है और पीछे की सीट पर बैठे बच्चों को सुरक्षित रखता है।

5 पॉइंट हार्नेस माना जाता है सबसे सुरक्षित

मार्केट में Child Car Safety Harness कई तरह के आते हैं। एक होता है 3 पॉइंट हार्नेस और दूसरा होता है 5 पॉइंट हार्नेस। 5 पॉइंट हार्नेस की बात करें तो यह कार में सफर के दौरान आपके बच्चे के दोनों कंधों, दोनों कूल्हों और पैरों के बीच में एक जगह से बांधने के काफी काम आता है। जब कभी दुर्घटना होती है तो यह बच्चे के शरीर पर लगने वाले फोर्स को समान रूप से वितरित करता है।

यह कंधों और कूल्हों पर दबाव डालता है जबकि नरम हिस्से जैसे पेट पर कम दबाव डालता है। 3 पॉइंट हार्नेस वयस्कों के सीट बेल्ट का ही छोटा साइज होता है और इसे आप 5 साल की उम्र के ऊपर के बच्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे खरीदते समय पट्टियों पर हमेशा ध्यान रखें कि यह बच्चों को इरिटेट न करें और वह उनके शरीर के लिए आरामदायक हों। इससे बच्चे इसे आसानी से और काफी देर तक बांधे रख सकेंगे।

इसलिए जरूरी है Child Car Safety Harness

Child Car Safety Harness इसलिए जरूरी है क्योंकि यह दुर्घटना की स्थिति में आपके बच्चों को सीट से बाहर निकलने या फिर कार के अंदर टकरा कर घायल होने से रोकता है। इसके इस्तेमाल से उनके गंभीर रूप से घायल होने का खतरा काफी कम हो जाता है। अगर आपके इस एसेसरीज को लगा रखा है तो तेज कार चलाने के दौरान भी आपका बच्चा सीट से डिसबैलेंस नहीं होता है। इसके अलावा अचानक ब्रेक लगाने या मोड़ पर भी अपनी सीट पर सुरक्षित रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः-मात्र 2 लाख रूपए के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं Maruti Suzuki Fronx, इतनी देनी होगी EMI