Business Idea: इस वक्त देखा जाए तो भारत में धार्मिक पर्यटन एक बहुत बड़ा कारोबार बन चुका है और आने वाले समय में इसका और भी ज्यादा विस्तार होने वाला है. आप अगर इसमें मुश्किल से ₹50000 का भी इन्वेस्टमेंट करते हैं तो बदले में हर महीने ₹100000 तो आसानी से कमा सकते हैं.
और इसकी सबसे शानदार बात यह है कि आप अपने साथ-साथ 10 से 20 और लोगों को रोजगार देंगे जिससे आपका बिजनेस (Business Idea) भी चलेगा और समाज में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.
Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस
इस वक्त देखा जाए तो भारत सरकार की आईआरसीटीसी सहित कई प्राइवेट कंपनियां धार्मिक पर्यटन और तीर्थ यात्राओं का आयोजन करती है. आपको यहां पर ऐसी कोई कंपनी स्थापित नहीं करना है और ना ही ऐसा कुछ करना है जो यह लोग कर रहे हैं. आपको एक इवेंट कंपनी (Business Idea) बनाना है जिसमें आपको 10 से 20 लोगों की टीम बनानी होगी जिन्हें आपको मंथली सैलेरी पर नहीं लेकिन हर इवेंट के हिसाब से पैसे देने होंगे.
इसके लिए आपको मंदिर या फिर धार्मिक स्थल के बारे में पता करना होगा जो आकर्षक हो या फेमस हो और काफी ज्यादा साफ सुथरा हो, जहां भक्तों की भीड़ कम आती हो. इससे एक तरह के लोगों की कम्युनिटी बन जाती है जो शहर में अकेले रहते हैं. आप जितना इसका ऑनलाइन प्रचार प्रसार करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको तरक्की मिलेगी.
फायदे का सौदा है ये बिजनेस
आज के समय में देखा जाए तो हर पांचवा आदमी अपने जीवन में बहुत अकेला है और आज के समय में तो देखा जाए तो लोग पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के कारण अपने परिवार से दूर रहते हैं. जब त्यौहार आता है और उनके सारे दोस्त अपने-अपने घर चले जाते हैं तो यह लोग अकेले पड़ जाते हैं और आपकी कंपनी को ऐसे ही लोगों के लिए त्यौहार का आयोजन करना है, जिसमें उन्हे बिल्कुल फैमिली जैसा महसूस हो.
आप इसे उदाहरण के तौर पर इस बात से समझ सकते हैं कि अगर जन्माष्टमी है या फिर महाशिवरात्रि का कोई त्यौहार है तो आपको पूरे विधि विधान से सारी रात इसका आयोजन करना है और पूजा पाठ भी करवाना है. वहां पर मौजूद सभी लोगों को फलाहार मिलेगा और प्रसाद भी मिलेगा यहां लोगों को सिर्फ एक फीस देनी होती है और निर्धारित समय पर बस उपस्थित हो जाना है. यह इसलिए फायदे का बिजनेस (Business Idea) है क्योंकि यहां पहले ही आधी कमाई पक्की हो जाती है तब आपका खर्च शुरू होता है.
Read Also: Instagram Live Location: इंस्टाग्राम पर अब लाइव लोकेशन शेयर करना हुआ आसान, आ चुके हैं ये शानदार फीचर