Business Idea: अब देखा जाए तो गांव भ पहले की तरह नहीं रहा है. अब वहां के लोग भी धीरे-धीरे मॉडर्न होते जा रहे हैं. यही वजह है कि गांव में भी अब जो शादी विवाह हो रहा है उसमें लोग काफी अच्छे तरह का डेकोरेशन कर रहे हैं और कई तरह के अनोखे टेंट का इस्तेमाल करते हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है.
अगर आप गांव में इस तरह के बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित होगा जहां शादी विवाह के सीजन के साथ-साथ आपको कई तरह के पार्टी फंक्शन में भी ऑर्डर मिलेंगे और आपकी अच्छी कमाई होगी.
Business Idea: इस तरह शुरू करें टेंट हाउस बिजनेस
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप इन्वेस्टमेंट के लिए सक्षम है या आपको किसी पार्टनर की जरूरत है. आपको सबसे पहले अपने बिजनेस (Business Idea) का नाम देना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. अगर आपका बजट कम है तो आप इसे छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे लोगों से संपर्क बनेगा और आमदनी बढ़ेगी, आप इसे और आगे बढ़ा सकते हैं.
इसकी शुरुआत के लिए आपके पास अलग-अलग रंग-बिरंगे टेंट, कुर्सियां, टेबल, डेकोरेशन आइटम और साउंड सिस्टम होना बिल्कुल जरूरी है. गर्मी के मौसम के लिए आपके पास पंखा, कूलर और ठंड के मौसम के लिए आपके पास वाटरप्रूफ टेंट होना काफी जरूरी है साथ ही साथ सामान को ले जाने और ले आने के लिए भी गाड़ी की व्यवस्था होनी चाहिए.
इतनी होगी कमाई
टेंट हाउस का बिजनेस (Business Idea) अगर आप 2 से 5 लाख रुपए भी खर्च के शुरू करते हैं और अगर आपको महीने में 5 से 6 इवेंट भी मिल जाते हैं, तो आप 30000 से ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं. वहीं अगर बड़े शहर में आप इसे करते हैं तो आप जितना अच्छा डेकोरेशन देंगे, उतनी ज्यादा आपकी आमदनी होगी.
इस वक्त देखा जाए तो बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, ऑफिस में छोटे-छोटे इवेंट, शादी, मेहंदी और कई तरह के फंक्शन में इस बिजनेस की डिमांड देखी जाती है जहां आपको अलग-अलग तरह के डेकोरेशन करने होंगे.