Business Idea: किसी भी बिजनेस को करने से पहले लोग अपनी क्षमता देख लेते हैं कि वह कहां तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. साथ ही साथ यह भी देखना पड़ता है कि बिजनेस के लिए सबसे सही लोकेशन क्या है जहां पर लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जाए. आज हमें ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात करने जा रहे हैं जिसमें ना ही तो डिप्लोमा की जरूरत है ना हीं किसी ट्रेनिंग की.

आपको यहां पर प्रोडक्ट बनाने और बेचने का झंझट भी नहीं पालना है. इसके बावजूद भी अगर आप 3 लाख की पूंजी के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो हर महीने आसानी से एक लाख की कमाई कर सकते हैं.

Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस

आपको टॉय लाइब्रेरी की शुरुआत करनी है जो टॉय शॉप से पूरी तरह अलग होगी. नाहीं आपको खिलौने बनाने की फैक्ट्री खोलनी है ना ही घर जाकर खिलौने बेचने हैं. यहां पर बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने उपलब्ध होंगे जिसे आपको किराए पर देना है. जब तक चाहे वह बच्चे उस खिलौने से खेल सकते हैं और जब उसे वापस करने आए तो उसकी जगह पर नए खिलौने ले जा सकते हैं.

माता-पिता भी इससे खुश रहेंगे क्योंकि उनके बच्चे को समय के साथ नया और बड़ा खिलौना मिलेगा. वहीं दुकानदार के लिए भी बैठे-बैठे कमाई हो जाएगी. शहर के किसी भी लोकेशन में अगर ग्राउंड फ्लोर पर अभी इसकी शुरुआत करते हैं तो यह शानदार रूप से चलता है.

आप जब इस बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करें तो यह जरूर ध्यान रखें कि आपको अपने पास ट्रेडिंग खिलौने रखने होंगे जो बच्चों को काफी पसंद आए. बस कोशिश करें कि कोई भी बच्चा आपकी इस लाइब्रेरी से निराश होकर न जाए.

इतनी होगी कमाई

अगर किसी महिला द्वारा इसकी शुरुआत की जाती है तो वह बच्चों के साथ एक अलग ही रिश्ता बना सकती है और इस बिजनेस को एक अच्छा आकर दे सकती है. इस बिजनेस (Business Idea) में आपकी प्रॉपर्टी भी आपके पास रहेगी और आपको किराया भी मिलता जाएगा. खिलौने का किराया कितना होना चाहिए यह खिलौने पर निर्भर करेगा.

अगर कोई खिलौना 1000 का है और उसकी औसत आयु 5 महीने है तो आप उस खिलौने का किराया ₹70 प्रतिदिन के हिसाब से ले सकते हैं. आपको इस बिजनेस की शुरुआत खास तौर पर वैसी जगह से करनी है जहां आसपास गुजरते हुए स्टूडेंट्स, ऑफिस के लोग की नजर पड़े ताकि वह अपने बच्चों के लिए इसे घर ले जाने के बारे में सोचे.

Read Also: Cryptocurrency Bitcoin: $90000 के पार पहुंचा बिटकॉइन, जाने भारत में क्या है क्रिप्टोकरंसी से जुड़े नियम