Business Idea: अगर आप एक ऐसा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट कम करना पड़े और इससे आपको मुनाफा हो तो आज हम ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जिसकी डिमांड हमेशा देखने को मिलती है और आपको यहां पर बंपर कमाई करने का मौका भी मिलता है.

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप चाहे तो आसानी से घर से भी शुरू कर सकते हैं. आज जिस तरह हर किसी के पास अब स्मार्टफोन जरूरी हो गया है, ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए हमेशा फायदे का सौदा होगा.

Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस

Spigen Tempered Glass 1024x512

हम आपको टेंपर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. जितने भी लोगों के पास स्मार्टफोन है सबने अपने फोन में सुरक्षा के लिए टेंपर्ड ग्लास जरूर लगाया होगा और सिर्फ यही नहीं मोबाइल को सुरक्षित और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की मोबाइल एसेसरीज है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है

और इसका बिजनेस करना अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें टेंपर्ड ग्लास (Business Idea) सबसे प्रमुख माना जाता है. टेंपर्ड ग्लास बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ खास तरह के मशीन की जरूरत होगी, जो एप्लीकेशन के माध्यम से काम करती है. आप चाहे तो इस मशीन के सॉफ्टवेयर को मोबाइल- लैपटॉप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं.

इसके लिए एंटी साँक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म और टेंपर्ड ग्लास शीट जैसे कच्चे माल की आवश्यकता होगी. यह मशीने कच्चे माल को एक टेंपर्ड ग्लास में बदलने का काम करती है. आप ₹100000 के निवेश के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा ताकि किसी भी कानूनी कार्रवाई से आप बच सकेंगे.

इतनी होगी कमाई

Oem Tempered Glass Screen6 1720877630

किसी भी मोबाइल फोन के स्क्रीन को खरोच या फिर टूटने से टेंपर्ड ग्लास बचाता है. यही वजह है कि हर कोई चाहता है कि उसके फोन में टेंपर्ड ग्लास लगा हो. टेंपर्ड ग्लास बनाने के लिए लागत करीब ₹10 होती है जबकि इसे आप बाजार में ₹100 या फिर 200 रुपए तक भी बेच सकते हैं.

अगर आप थोक में भी यह ग्लास बेचते हैं तो 50 से 60 रुपए तक का मुनाफा आपको होता है. यही वजह है कि इसमें अच्छे प्रॉफिट मार्जिन के कारण यह बिजनेस (Business Idea) आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Read Also: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में मिलेगा 724000 का फंड, जाने किस तरह करें निवेश