Post Office Scheme: मौजूदा समय में देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्कीम है जो लोगों को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान कर रही है जिस कारण लोग इसमें निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं. यह लोगों के लिए निवेश का एक सुरक्षित साधन माना जाता है जिसमें उन्हें अच्छी ब्याज भी दी जाती है.

हम आज पोस्ट ऑफिस के ऐसे ही एक स्कीम (Post Office Scheme) की बात कर रहे हैं जिसमें आपको 724000 का एक मजबूत फंड मिलता है. यह स्कीम इतना ज्यादा लचीला है कि आप खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

Post Office Scheme: इस योजना में करें निवेश

669ca6e1bfd50 Post Office Schemes 064235925 16x9

हम पोस्ट ऑफिस के जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, वह पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना है जिसमें आप 1 साल से 5 साल तक के समय के लिए निवेश कर सकते हैं. आप न्यूनतम यहां 1000 के निवेश के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं है. आप निवेश करने के लिए सिंगल या फिर जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं.

5 साल के निवेश पर आपको यहां अधिकतम ब्याज दर 7.5% मिलता है. यदि आप 5 लाख का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 724974 प्राप्त होंगे जिसमें से 224974 का केवल ब्याज होगा और इस स्कीम (Post Office Scheme) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत निवेश पर टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है. हालांकि अर्जित ब्याज पर टैक्स छूट लागू नहीं होती है.

अलग अवधि पर अलग इंटरेस्ट

TT 28 July Post Office Time Deposit BB 01 Scaled

इस स्कीम (Post Office Scheme) पर अलग-अलग अवधि की ब्याज दर अलग है. 1 साल के निवेश पर आपको 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है और 5 साल पर 7.5 फ़ीसदी का इंटरेस्ट दिया जाता है.

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट योजना सुरक्षित रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बचाने का भी एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें आप यदि निवेश करते हैं तो बाकी पोस्ट ऑफिस स्कीम के तुलना में आपको इसमें काफी ज्यादा अच्छा रिटर्न दिया जाता है.

Read Also: Google ने कर्मचारियों की छंटनी का किया बड़ा ऐलान, जानिए कितने लोगों की होगी कंपनी से छुट्टी