Business Idea: आज के समय में जिन लोगों के पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, वह वैसे बिजनेस आइडिया की तलाश करते हैं जो कम इन्वेस्टमेंट में उन्हें अच्छा मुनाफा दे. आज हम कुछ ऐसे ही आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी डिमांड सालों आपके पास बनी रहती है और आप किसी भी कोने में अगर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह खूब चलता है और ज्यादा इसमें लागत भी नहीं होती है.
Business Idea: शुरू करें यह बिजनेस
हम आपको चप्पल के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर किसी की एक जरूरत होती है. चाहे कोई बड़े शहर का लोग हो या गांव का हो, हां लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए इसकी डिमांड अलग-अलग तरह से होती है. अगर गांव का कोई व्यक्ति है तो वह टिकाऊ और सस्ती चप्पल खरीदना पसंद करेगा. वही शहर के जो लोग होते हैं वह थोड़ी स्टाइलिश और महंगी चप्पल खरीदना पसंद करते हैं.
आपको अपनी लोकेशन के अनुसार इसकी शुरुआत (Business Idea) करनी होगी. अगर आप एक दुकान ले सकते हैं तो वहां से यह शुरू करें नहीं तो आप फुटपाथ पर भी इसे बेच सकते हैं. बस आपको इसके लिए नगर पालिका से अनुमति लेनी होगी. आप अपने पास हमेशा स्टॉक में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग डिजाइंस के चप्पल रखें जो लोगों को पसंद आए.
आप इसकी खरीदारी के लिए होलसेल और बड़े बाजार यानी दिल्ली के सदर बाजार, मुंबई की क्राँफर्ड मार्केट और चेन्नई- कोलकाता के थोक बाजार जैसे मार्केट विजिट कर सकते हैं, जहां आपको सस्ते दाम में चप्पले मिल जाएगी.
इतनी होगी आमदनी
इस बिजनेस (Business Idea) को शुरू करने के लिए आप 10000 से ₹20000 लगा सकते हैं. अगर आप होलसेल में चप्पल को ₹50 में खरीद रहे हैं तो आप इसे 150 से ₹200 में बेच सकते हैं. इसके अलावा आपको ट्रांसपोर्ट और मार्केटिंग के लिए थोड़े और पैसे खर्च करने होंगे.
अगर हर जोड़ी पर आपको अच्छा मुनाफा होता है तो आप महीने के 30000 से ₹40000 इस बिजनेस से आसानी से कमा सकते हैं. अगर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या भीड़ भाड़ वाली जगह पर इसकी शुरुआत की जाए तो यह और भी ज्यादा अच्छा रहेगा.