Airtel 365 Days Plan: इस वक्त देखा जाए तो देश में एयरटेल के करोड़ो यूजर है जो उनकी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं और अपने इतने बड़े यूजर बेस को ध्यान में रखते हुए एयरटेल हमेशा ऐसे रिचार्ज प्लान को पेश करती है जो लोगों को काफी पसंद आता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान शामिल है जिसमें आपको अलग-अलग तरह के लाभ मिलते हैं.

आज हम एयरटेल के जिस रिचार्ज प्लान (Airtel 365 Days Plan) की बात कर रहे हैं, वह सस्ता होने के साथ-साथ आपको पूरे 365 दिन की चिंता से मुक्त कर देता है जिसमें आपको कई बेनिफिट भी मिलते हैं.

Airtel 365 Days Plan: 365 दिन वाले प्लान की खासियत

हम एयरटेल के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जो 1999 का एक वार्षिक प्लान है जिसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आप पूरे साल तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर को यहां पर डेली 2GB डेटा का लाभ दिया जाता है.

साथ ही साथ डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इन सब के अलावा एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान (Airtel 365 Days Plan) में आपको एक्सट्रीम प्ले पर फ्री टीवी शो मूवी और लाइव चैनल का एक्सेस भी मिलता है. हालांकि इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता है. साथ ही साथ आपको इसमें विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

जाने जियो और एयरटेल के प्लान की खासियत

अगर एयरटेल वाले 365 दिन के प्लान (Airtel 365 Days Plan) की तुलना रिलायंस जिओ के साथ करें तो एयरटेल का प्लान इससे थोडा़ महंगा है. आपको बता दे की एयरटेल के पोर्टफोलियो में 365 दिन के रिचार्ज प्लान में 1999 का प्लान, 3599 का प्लान और 3999 का प्लान शामिल है.

वहीं अगर जिओ की बात करें तो इसके पोर्टफोलियो में 1899 से 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की शुरुआत होती है. वहीं इसमें आपको 3599 का प्लान और 3999 का भी प्लान मिलता है हम एयरटेल के जो 1999 वाले प्लान की बात कर रहे हैं, वह जियो अपने लोगों को 1899 में दे रहा है.

Read Also: 5G Smartphone Buying Tips: खरीदने का सोच रहे हैं 5G स्मार्टफोन तो जरूर चेक कर ले ये 5 चीज, वरना हो सकता है नुकसान