Business Idea: यदि आप एक ऐसी कंपनी के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और आपको आगे इसमें बहुत मुनाफा नजर आएगा. अगर आप बायोडीजल के बिजनेस के बारे में अच्छे से समझते हैं तो यह बिजनेस आपको काफी आगे तक ले जाएगा.

बस आपको कंपनी के डॉक्यूमेंट को अच्छे से स्टडी करना होगा और आप यहां पर कंपनी के 100 शेयर मात्र 130000 में खरीद सकते हैं. आपको हमेशा कंपनी (Business Idea) का परफॉर्मेंस देखते रहना है और जब भी आपको लगे कि अब कंपनी का मैनेजमेंट कुछ सही नहीं है तो आप अपना सारा प्रॉफिट लेकर इन्वेस्टमेंट के साथ कंपनी से एग्जिट हो सकते हैं जिसमें बिल्कुल भी जोखिम नहीं है.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

आपको बता दे की साल 2016 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी जिसका आधिकारिक ऑफिस राजस्थान के जयपुर में स्थित है. राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड बायोफ्यूल और बाय प्रोडक्ट जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड इत्यादि बनाने का काम करती है, जो इसके नाम से साफ झलकता है.

अगर कंपनी के कुछ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के बारे में बता दें तो इसमें बायोडीजल क्रूड, ग्लिसरीन, कास्टिक पोटाश फ्लेक्स, प्रयुक्त खाना पकाने का तेल, एस्ट्रिड फैटी एसिड, मेथेनॉल, सिट्रिक एसिड, रिफाइंड राइस ऑयल क्रूड, सनफ्लावर ऑयल, सोडियम मेथाक्साइड, आरबीडी पाम स्टेरिन आदि शामिल है.

आपको बता दे कि पिछले 1 साल में कंपनी (Business Idea) के रेवेन्यू में 128% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 168% की वृद्धि हुई है. 2022 से ही लगातार कंपनी 100% से भी अधिक घर से बढ़ रही है.

इस दिन आएगा कंपनी का आईपीओ

आपको बता दे कि राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड द्वारा आईपीओ भी लाया जा रहा है, जिसके तहत प्राथमिक बाजार से कंपनी 24.70 करोड रुपए जूटाने की योजना में है. यह एक पूरी तरह से फ्रेश ईशु का सेल होगा जिसके तहत ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 125 से 130 रुपए होगा.

26 से 28 नवंबर 2024 के बीच निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. इसके तहत जो धनराशि जुटा जाएगी उसका इस्तेमाल कंपनी (Business Idea) अपनी सहायक कंपनी को लोन देकर मौजूद मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करेगी. साथ ही साथ कुछ अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी पैसों का इस्तेमाल होगा.

Read Also: Petrol Pump Business: बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू करें इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप, हर महीने 3 लाख की कमाई पक्की