Business Idea : देश में ऐसे बहुत कम ही किसान है जो खेती करने के साथ-साथ जानवरों को नही पालते है लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती है. जी हां अगर आप पशु पालन करते है तो आप उससे काफी मोटी कमाई कर सकते है. अगर आप पशु पालन का Business करते तो आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते है.

आज बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई यही चाहता है कि उसके पास ज्यादा ज्यादा पैसे हो और वह ज्यादा पैसे कमाने के लिए Business शुरु करने की सोचता है लेकिन वह यह समझ पता है कि वह किस चीज का बिजनेस शुरु करे जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके. तो अगर आप भी एक नया पशु पालन का Business शुरु करना चाहते है तो हम आपको एक ऐसा Business Idea बताएंगे जिसे शुरु करके आप कमाई कर सकते है.

इस पुश पालन का शुरु करे Business होगी अंधी कमाई :

अगर आप भी साल पशु पालन का बिजनेस शुरु करना चाहते है तो भेड़ पालन का बिजनेस शुरु कर सकते है. भेड़ पालने से आपको कई तरह के लाख हो सकते है पहला तो आप इसकान दूध मार्केट में बेच सकतेम है और दूसरा भेड़ के ऊन को भी आप बेच कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी नस्ल की भेड़ पालनी होगी जो कि मालपुरा, जैसलमेरी, मंडिया, मारवाड़ी बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायलरा होती है. जो एक अच्छी मात्रा में दूध और ऊन देती है.

भेड़ पालन का Business करने पर सरकार देती सब्सिडी :

पशु पालन करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. जो युवाओं और किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए होती है. इसी के चलते अगर आप भेड़ पालन का बिजनेस करते है तो उसमें सरकार आपको लगभग 50% तक सब्सिडी देती है.

आपको ये तो पता होगा की भेड़ एक शाकाहारी पशु है इस लिए उसे हरा चारा पसंद होता है इसी के साथ ही अगर आप भेड़ों से ज्यादा पैसा कमाने चाहते है तो उसके लिए आपको उनका ध्यान भी रखना होगा जैसे कि उनकी साफ-सफाई के साथ ही उनकी तबियत का भी काफी ध्यान रखना होगा जिससे वह ज्यादा से ज्यादा ऊन और दूध दें. भेड़ो की जीनवशैली की बात करें तो वह लगभग 6 से 8 साल की होती है.

भेड़ का बिजनेस करने में आएगी लागत :

मान लिजिए की अगर आ 10 से 15 भेड़ों को खरीदते है तो एक भेड़ की कीमत लगभग 5 हजार रुपये ले 8 हजार रुपये तक होगी जिसमें आपको 20 भेड़ खरीदने में 1 से 2 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसी के साथ ही आपको 20 भेड़ों को पालने के लिए 500 वर्गफुट का तबेला बनवाना होगा. जिसमें आपकी 35 से 50 हजार रुपये तक लागत आ सकी है. जिसके बाद भेज पाल सकते है.

ये भी पढ़े :-पैसो का लेन-देन करते समय न करे ये गलतियां, नहीं तो आ सकता है आपके घर Income Tax का नोटिस